Divorce Rumours: ‘मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी नहीं है बल्कि...’, चहल से तलाक की अफवाहों पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी

Divorce Rumours: ‘मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी नहीं है बल्कि...’, चहल से तलाक की अफवाहों पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी

Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्तों में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों ने एक-दूसरों को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है। जिसके बाद से ही खबरें आ रही है कि जल्द ही दोनों तलाक लेने जा रहे है। चलिए इन खबरों में अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है। 

दरअसल, अचानक क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने सोशल मीडियों से एक-दूसरों को अनफॉलो कर दिया। ये देखकर फैंस भी हैरान थे कि अचानक दोनों ने अनफॉलो क्यों कर दिया और देखते ही देखते तलाश की अफवाहें सामने आने लगी। दोनों की तुलना हार्दिक पांड्या और नताशा से भी की जा रही है। इतना ही नहीं, धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का अलग-अलग अफेयर की खबरें तक सामने आ गईं, लेकिन इन पर दोनों ने चुप्पी साध रखी है। इन सबके बीच धनश्री वर्मा का एक पोस्ट सामने आया है।जिसमें उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

धनश्री वर्माने शेयर किया एक पोस्ट

कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ' पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात तो ये है कि लोगों ने बिना सच जाने और बिना फैक्ट चैक किए लिखना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर मुझे जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। अपना नाम और करियर बनाने के लिए मैंने सालों कड़ी मेहनत की है। मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी नहीं है बल्कि यह मेरी ताकत को दिखाती है।

इसके आगे उन्होंने लिखा, 'ऑनलाइन ट्रोलिंग आसानी से की जा सकती है जबकि किसी को ऊपर उठाने के लिए साहस की जरूरत होती है। मैं अपने आदर्शों और सच के साथ हमेशा आगे बढ़ती रहूंगी। क्योंकि सच को किसी प्रमाण की जरूरत नहीं होती है।अब इस पोस्ट से फैंस कन्फ्यूज हो गए है। इस पोस्ट में उन्होंने ट्रोलिंग पर बेशक अपनी भड़ास निकाली है, लेकिन उन्होंने यजुवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों पर एक शब्द नहीं लिखा है, जिस वजह से फैंस अभी भी दोनों के रिश्ते को लेकर टेंशन में हैं।

Leave a comment