Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को बंपर जीत मिलने के बाद भी अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। कई तरह के कयास राजनीतिक गलियारों में लगाई जा रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एकनाथ शिंदे को केंद्र में लाने और देवेंद्र फणडवीस को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। हालांकि, उनके इस बयान से सियासी माहौल गरमा गया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र चुनाव का परिणाम आए तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक सीएम को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। शिंदे गुट की ओर से लगातार दवाब बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, अजित गुट ने मुख्यमंत्री को लेकर देवेंद्र फणडवीस को अपना समर्थन दिया है। बता दें, महायुति ने विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भाजपा को132, शिवसेना शिंदे गुट को 57 और NCPअजित गुट को 41 सीटों पर जीत मिली थी।
अठवाले के बयान से हड़कंप!
केंद्रीय मंत्री रामदाम अठावले ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि हमारे पास विधायकों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे। यह मैसेज बीजेपी आलाकमान ने शिंदे को दे दिया है।”साथ ही उन्होंने कहा, “शिंदे एक और कार्यकाल की मांग कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है। यहां पर बिहार के फॉर्मूले को लागू करने का मामला नहीं है। वहां का फॉर्मूला अलग था। वहां पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले ही नीतीश कुमार से सीएम के लिए कह दिया था। जबकि यहां पर ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया गया था।”
उन्होंने आगे कहा कि हमें मिलकर एक रहना चाहिए। यह महाराष्ट्र के विकास के लिए फायदेमंद होगा। अब एकनाथ शिंदे को केंद्र की राजनीति में आ जाना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर शिंदे नहीं मानेंगे तो भी बीजेपी को सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि उसके पास बहुमत है।
शिंदे ने दिया इस्तीफा
मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने राजभवन जाकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान उनके साथ देवेंद्र फणडवीस और अजित पवार भी मौजूद थे। आज ही महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही अब अगले सीएम की घोषणा हो सकती है, लेकिन यह इतना आसान नहीं लग रहा है।
Leave a comment