B'Day Special- इतना फिट होने के बाद भी अक्षय नही बना पाए 6 पैक एब्स

B'Day Special- इतना फिट होने के बाद भी अक्षय नही बना पाए 6 पैक एब्स

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है। अक्षय आज बॉलीवुड के जिस खास मुकाम पर पहुंच गए हैं, वहां पहुंचना इतना आसान नहीं होता। अक्षय ने अपने करियर के शुरुआत में काफी मेहनत की है। उनके बर्थडे के खास मौके पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

1-अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है। बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। हालांकि उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार आज भी उन्हें राजीव कहकर ही बुलाते हैं।अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर में हुआ था। हालांकि कुछ वक्त तक वह पुरानी दिल्ली में रहे थे उसके बाद उनका पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया। मुंबई में अक्षय कुमार ने डॉन बॉस्को स्कूल में पढा़ई की।

2- अक्षय ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं। बचपन से ही अक्षय की दिलचस्पी मार्शल आर्ट में थी। उन्होंने 8वीं क्लास से इसकी ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर दिया था। कहा जाता है कि फिल्मों में आने से पहले अक्षय ने बैंकॉक में 'मुए थाई' भी सीखी थी। यह थाईलैंड का एक कठिन मार्शल आर्ट है जिसमें भिन्न तकनीकों के साथ खड़े होकर प्रहार किये जाते हैं।अक्षय ने बैंकॉक में शेफ और वेटर की नौकरी भी की है।

3-अक्षय बॉलीवुड के ऐसे इकलौते हीरो हैं जिन्हें इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह ज्यादातर फिल्मों में स्टंट सीन खुद करना पसंद करते हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड की 8 ऐसी फिल्में हैं जो अक्षय ने खुद की है और उसके नाम में खिलाड़ी शब्द शुमार है।

4-जहां बॉलीवुड के दूसरे दिग्गज सितारे 6 पैक एब्स की दौड़ में बेतहाशा दौड़ रहे हैं, वहीं अक्षय का कहना है कि उन्होंने 6 पैक एब्स नहीं बनाए। इसकी वजह ये नहीं है कि वो वर्कआउट नहीं करते। जी नहीं, अक्षय तकरीबन 30 सालों से लगातार वर्कआउट कर रहे हैं, फिर भी उनके 4 एब्स तक नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके अनुसार उन्होंने बॉडी बनाने के लिए शॉर्टकट नहीं अपनाया।

5-जहां बॉलीवुड के दूसरे दिग्गज सितारे 6 पैक एब्स की दौड़ में बेतहाशा दौड़ रहे हैं, वहीं अक्षय का कहना है कि उन्होंने 6 पैक एब्स नहीं बनाए। इसकी वजह ये नहीं है कि वो वर्कआउट नहीं करते। जी नहीं, अक्षय तकरीबन 30 सालों से लगातार वर्कआउट कर रहे हैं, फिर भी उनके 4 एब्स तक नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके अनुसार उन्होंने बॉडी बनाने के लिए शॉर्टकट नहीं अपनाया।

6-अक्षय कुमार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विकंल खन्ना से 17 जनवरी 2001 में शादी की थी। इन दोनों के दो बच्चें है आरव और नितारा। ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और परिवार की कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कमाई से खरीदी गई पहली चीज से ज्यादा ही लगाव होता है। ऐसा ही हाल अक्षय का भी है। कहा जाता है कि उनके पास आज भी अपनी पहली कार और मोटरसाइकिल है।

Leave a comment