Covid-19 in Delhi: दिल्ली में फिर नहीं लगेगा लॉकडाउन- सत्येंद्र जैन

Covid-19 in Delhi: दिल्ली में फिर नहीं लगेगा लॉकडाउन- सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने एक फिर रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. इसी बीच यह खबर आ रही थी कि देश की राजधानी दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लग सकता है. इस मामले दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे है. लेकिन दिल्लीमें लॉकडाउन फिर से नहीं लगया जाएगा.   

इसके साथ ही सत्येंद जैन ने कहा कि कोरोना मरीज के इजाल के लिए दिल्ली के 33 बड़े अस्पतालों के 80 फीसदी बेड ICU बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित होंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शानिवार को अस्पतालों के अधिकारी के साथ बैठक के बाद इस आदेश को जारी किया है.

दिल्ली के स्वास्थ्य सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड अस्पतालों को 30 प्रतिशत बेड बढ़ाने की छूट दी गई है. अस्पताल में 100 बेड है तो उसे बढ़ा कर 130 बडे तक किया जा सकता है. लेकिन यह बड सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए अरक्षित होगा.

आपको बता दें कि दिल्ली में लगभग सभी चीजें खुल गई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 60 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया है. इसके हिसाब से संक्रमित होने की दर 7.19 फीसदी रही. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4715 हो गई है. राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1383 हो गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 28,059 मरीजों का इलाज चल रहा है.  

 

 

Leave a comment