DELHI WEATHER: दिल्ली में ठंड,ठिठुरन का प्रकोप, 3 डिग्री तक गिर सकता तापमान

DELHI WEATHER:  दिल्ली में ठंड,ठिठुरन का प्रकोप, 3 डिग्री तक गिर सकता तापमान

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद के शीतलहर का प्रकोप जारी है. वहीं इसके साथ दिल्ली-एनसीआर को घने कोहरे ने चारों तरफ से घेर लिया है. जिसके बाद दिल्ली में ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है. कोहरे के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का तापमान भी गिर सकता है. दिल्ली के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन वाली ठंड ने कहर मचा रखा है.

इसके साथ आने वालें दिनों में दिल्ली का तापमान काफी गिर सकता है. बारिश के समय दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. लेकिन तापमान में फिर गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम दर्ज की गई है.मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठड़ बढ़ गई है. इसके साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर के कारण ठिठुरन भी बढ़ गई है.तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी के बाद मौसम में कुछ सुधार की उम्मीद थी. लेकिन दिल्ली में ठंड से साथ शीतलहर कहर बरपा रही है. लेकिन दिल्ली में हवा के कारण प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है.

Leave a comment