DELHI WEATHER: दिल्ली में ठंड और कोहरे का प्रकोप, तापमान में जबरदस्त गिरावट

DELHI WEATHER: दिल्ली में ठंड और कोहरे का प्रकोप, तापमान में जबरदस्त गिरावट

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोहर और ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं इसके साथ दिल्ली-एनसीआर को घने कोहरे ने चारों तरफ से घेर लिया है. जिसके बाद दिल्ली में ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है. कोहरे के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. दिल्ली में विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई है. वहीं दिल्ली में गाडियों के रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है.

भारत मौसम विभाग नेदिल्ली के पालम में आज सुबह 5:30 बजे 9.8 ℃तापमान दर्ज किया गया, जो अगले 24 घंटों के दौरान 0.2 ℃तक गिरने की संभावना है.सफदरजंग में 8.6 ℃तापमान दर्ज किया गया, जो अगले 24 घंटों के दौरान 1.2 ℃बढ़ने की संभावना है.  

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के साथ-साथ लखनऊ और अमृतसर में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की है. वहीं इसी तरह की कोहरे की स्थिति 17 जनवरी की सुबह भी होने की संभावना है. 18 जनवरी से मौसम में सुधार होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक 18 जनवरी की सुबह तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 3-4 ℃की वृद्धि होने की संभावना है.उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठड़ बढ़ गई है. इसके साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर के कारण ठिठुरन भी बढ़ गई है.तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

Leave a comment