Delhi weather: दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से लोगों को मिली राहत, सड़कें तालाब में हुई तब्दील

Delhi weather: दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से लोगों को मिली राहत, सड़कें तालाब में हुई तब्दील

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है. सोमवार को सुबह से ही दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश ने दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन जहां एक ओर गर्मी से लोगों राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर दिल्लीवासियों को जल भराव की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है.  

लगातार बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों पर पानी भर गया है. जिसकी वजह लोगों का काफी परेशानी हुई है. जलभराव की समस्या के साथ सड़कों पर गाडियों की लंबी लाइन लग गई है. जिसकी वजह से सुबह के समय लोगों दफ्तर पहुंचनें में काफी परेशानी हुई है. इस बारिश के दिल्ली वालों गर्मी से काफी राहत मिलेगी. इससे पहले भी बीते मंगलवार की सुबह बारिश के लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. लेकिन दोपहर तक उमस भरी गर्मी से लोग परेशान होने लगे थे. जिसके बाद बुधवार को सुबह दिल्ल में बादल छाए हुए थे.वहीं दिल्ली के कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में दिन के समय ही अंधेरा छा गया है. इसके साथ ही कई इलाकों में झमाझम बारिश भी हुई थी. लेकिन उसके बाद सूरज ने दिल्लावासियों पर एक बार फिर कहर मचाना शुरू कर दिया था.

बारिश ने दिल्ली सरकार और एमसीड़ी की मानसून को लेकर सारी तैयारियों को पोल खोल दी है. पहली बारिश में दिल्ली की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है. दिल्ली में जगह जगह जलभराव होने से काफी लंबा जाम लगना शुरू हो गया है. वहीं मानसून की पहली बरसात ने एमसीडी की सारी तैयारी की पोल खोल दी है.

Leave a comment