Delhi Weather: दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर, तापमान में जबरदस्त गिरावट

Delhi Weather: दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर, तापमान में जबरदस्त गिरावट

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं इसके साथ दिल्ली-एनसीआर को घने कोहरे ने चारों तरफ से घेर लिया है. जिसके बाद दिल्ली में ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है. कोहरे के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का तापमान भी गिर सकता है. दिल्ली के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन वाली ठंड ने कहर मचा रखा है.

इसके साथ आने वालें दिनों में दिल्ली का तापमान काफी गिर सकता है. बारिश के समय दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. लेकिन तापमान में फिर गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार   सुबह के समय करीब 8 बजे के समय दिल्ली के पालम और सफदरजंग में 4.9 डिग्री सेल्सियस और 2.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठड़ बढ़ गई है. इसके साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर के कारण ठिठुरन भी बढ़ गई है.तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

इसके साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड और  कोहरे ने कहर मचा रखा है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा है. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई.

Leave a comment