DELHI RAIN: भारी बारिश में जलमग्न हुई दिल्ली, एयरपोर्ट का नजारा समंदर जैसा

DELHI RAIN: भारी बारिश में जलमग्न हुई दिल्ली, एयरपोर्ट का नजारा समंदर जैसा

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राजधानी दिल्ली गरज के साथ झमाझम बारिश हुई है. बीते रात से दिल्ली में तेज बारिश हो रही है. बारिश होने से पूरी दिल्ली जलमग्न हो गई है. भारी बारिश की वजह से एयरपोर्ट के रनवे पर आ गया है. दिल्ली का जखीरा अंडरपास में 10 फीट तक पानी भरने के कारण आवाजाही प्रभावित है

दिल्ली मेट्रो द्वारका मेट्रो के बाहर की दीवार गिर गई. इस हादसे में किसी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. हादसे के बाद द्वारका मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना होगया है. बारिश ने दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत दी है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. वहीं दूसरी तरफ बारिश की वहज से लोगों को जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. जहां एक तरफ दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिली है. तो वहीं दूसरी तरफ में दिल्ली की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है.

बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान लगाया है.

Leave a comment