Delhi Street Crimes : दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है 'स्ट्रीट क्राइम', रोज 675 एफआईआर हो रही है दर्ज

Delhi Street Crimes :  दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है 'स्ट्रीट क्राइम', रोज 675 एफआईआर हो रही है दर्ज

नई दिल्ली :  दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम दिन पर दिन बढ़ती ही जा रहा है. पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भी दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम घटने के बजाय लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं रोज 20से ज्यादा लोगों के साथ झपटमारी हो रही है और पांच से ज्यादा लोग लूटपाट का शिकार हो रहे हैं.

आपको बता दें कि, दिल्ली में बढ़ती झपटमारी पर दिल्ली पुलिस अधिकारी ने तर्क दिया है कि, बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस अब हर पीसीआर कॉल पर मुकदमा दर्ज कर रही है. इस वजह से झपटमारी का ग्राफ बढ़ा हुआ दिख रहा है. साथ ही अगर दिल्ली में कुल अपराधों की बात करें तो, उसमें काफी कमी आई है.

वहीं पिछले साल जहां दिल्ली में रोज़ 824एफआईआर दर्ज हो रही थीं. अब उसकी संख्या 675ही रह गई है. पुलिस अधिकारी इसे बड़ी कामयाबी मानते हैं. साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, इस साल एक जनवरी से 31अगस्त के बीच दिल्ली में झपटमारी की 4722और लूटपाट की 1200वारदात हो चुकी हैं. इसी अवधि में वर्ष 2019में झपटमारी की 4271और लूटपाट के 1419मामले थे.

उन्होनें आगे कहा कि, स्ट्रीट क्राइम पर रोक लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए दिल्ली पुलिस की सभी यूनिट लगाई गई है. वहीं लगातार जिलों के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर उनको पकड़ रही है.

Leave a comment