DELHI NEWS: सत्येंद्र जैन को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतिरम जमानत

DELHI NEWS: सत्येंद्र जैन को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतिरम जमानत

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी है। यह जमानत सिर्फ मेडिकल ग्राउंड पर दी गई है और वह इस दौरान दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते और कोई मीडिया स्टेटमेंट जारी नहीं कर सकते। कोर्ट ने ईडी की मांग ठुकरा दी कि पहले एम्स में जांच की जाए।

आपको बात दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को चिकित्सकीय आधार जमानत दी है। जैन को सुप्रीम कोर्ट ने 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत दी है। साथ ही कुछ पांबदियां भी लगाई गई है। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक जमानत सिर्फ मेडिकल ग्राउंड पर दी गई है और वह इस दौरान दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते और कोई मीडिया स्टेटमेंट जारी नहीं कर सकते। बता दें कि पिछले साल 30 मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

बीते दिन आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को गुरुवार को तिहाड़ जेल में बेहोश होने के बाद दीन दयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार, चक्कर आने के कारण जैन बेहोश हो गए। आप पार्टी ने दावा किया कि दिल्ली के पूर्व मंत्री को स्लिप्ड डिस्क के कारण तीव्र काठ का दर्द होता है, जो चक्कर और पीठ के निचले हिस्से में दर्द का कारण बनता है। आप ने कहा कि दर्द उसके निचले अंगों से होकर गुजरता है और उसकी गतिशीलता कम हो जाती है।

Leave a comment