IPL 2020: बेंगलोर पर जीत कर दूसरे नंबर पर पहुंची दिल्ली

IPL 2020: बेंगलोर पर जीत कर दूसरे नंबर पर पहुंची दिल्ली

नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 43वें दिन दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर इस सीजन में सातवीं जीत दर्ज की है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 153 रनों का लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स को दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की अच्छी नहीं रही है. सालमी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 6 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन के बीच शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. शिखर धवन ने 41 गेंदों में 54 रन की पारी खेली. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 46 गेंदों में 5 चक्कों और 1 छक्के की 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस जीत के बाद दिल्ली की टीम को प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की की.  

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से देवदत्त पदिककलसे 41 गेंदो पर 5 चक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही एबी डी विलियर्स 35 रनों की पारी खेली. वहीं दिल्ली की तरफ से एनरिच नॉर्टजे और कगिसो रबादा ने शानदार गेंदबाजी की. एनरिच नॉर्टजे ने 3 विकेट अपने नाम किए. इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.

Leave a comment