Delhi: राहुल गांधी को पंजाब कांग्रेस में मचे बवाल की मिली रिपोर्ट, हरीश रावत के साथ बैठक हुई खत्म

Delhi: राहुल गांधी को पंजाब कांग्रेस में मचे बवाल की मिली रिपोर्ट, हरीश रावत के साथ बैठक हुई खत्म

नई दिल्ली:  पंजाब कांग्रेस में मचे बवाल के बीच राज्य के प्रभारी हरीश रावत ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने पूरे मामले की रिपोर्ट पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दी है. बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी के साथ मेरी बहुत छोटी मुलाकात हुई थी, मैंने उन्हें पंजाब में जो भी स्थिति है, उससे अवगत कराया था. मैं कांग्रेस अध्यक्ष को पहले ही बता चुका हूं. इससे ज्यादा कुछ नहीं है.

हरीश रावत ने कहा कि मैं एक-दो दिन में पंजाब जाऊंगा. मैं सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब में कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से जरूर मिलूंगा. उन्होंने कहा किकांग्रेस में पार्टी नेतृत्व जो भी निर्णय लेता है, वही अंतिम निर्णय होता है. जब तक वे मुझसे कहेंगे तब तक मैं काम करना जारी रखूंगा.

आपको बता दें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने इस्तीफा दे दिया है. गांधी परिवार पर विवादित बयान देने के बाद लगातार उनके इस्तीफे की मांग उठ रही थी. पंजाब में कांग्रेस के प्रभारी हरिश रावत ने भी उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे. इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अगर आप मुझे फैसले नहीं लेने देंगे, तो मैं भी नहीं छोड़ूंगा. मैं ईट से ईट बजा दूंगा.   

Leave a comment