Delhi: बायो डिकम्पोज़र से किया जाएगा प्रदूषण का इलाज!, जानें क्या दिल्ली के सीएम का प्लान

Delhi:  बायो डिकम्पोज़र से किया जाएगा प्रदूषण का इलाज!, जानें क्या दिल्ली के सीएम का प्लान

नई दिल्ली:  हर वर्ष दिल्ली की जनता को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ती थी. इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल दिल्ली सरकार ने पराली गलाने के लिए बायो डिकम्पोज़र का दिल्ली में टेस्ट किया है. जिसके नतीजे़ अच्छे आए. उन्होंने कहा कि हमने इसकी जांच करने के लिए केंद्र सरकार की एक संस्था से कहा है. उनकी जांच अब पूरी हो गई है, उन्होंने कहा कि दिल्ली के किसान बायो-डिकम्पोज़र के इस्तेमाल से खुश हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे दिल्ली की किसान खुश हैं वैसे ही अन्य राज्य के किसान भी खुश हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से हमारी अपील है कि वे अन्य राज्य सरकार से कहें कि वे मुफ्त में बायो डिकम्पोज़र का छिड़काव कराए. उन्होंने कहा किपड़ोसी राज्यों में पराली जलने से दिल्ली में 10 अक्टूबर  सेनवंबर आखिरीतक हवा खराब हो जाती हैं. पहले इस समस्या का समाधान नहीं था लेकिन दिल्ली सरकार समाधान निकालने में विश्वास करती है.

प्रदूषण को लेकर पराली से प्रदूषण का दोष सरकारों का है, किसानों का नहीं. दिल्ली सरकार  ने पिछले साल समाधान निकाला. बायो डिकम्पोज़र का टेस्ट39 गांव में 1935 एकड़ जमीन पर किया. केंद्र की WAPCOS Report ने कहा फ्रीबायो डिकम्पोज़र छिड़काव से दिल्ली के किसान बेहद खुश हैं.

Leave a comment