Delhi pollution : बेहद खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा, एक्यूआई पहुंचा 400 के पार

Delhi pollution :  बेहद खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा, एक्यूआई पहुंचा 400 के पार

नई दिल्ली:  दिल्ली की हवा दिन पर दिन खराब होती जा रही है. वहीं दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक का लेवल 400 के पार चला गया है. इस एक्यूआई को सबसे  खराब माना जाता है. वहीं  दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार में AQI का स्तर 401 दर्ज किया गया है.

आपको बता दें कि, इससे पहले बुधवार को हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखने को मिला था. लेकिन आज एक बार फिर यह काफी खराबस्थिति में पहुंच गया है. बधवार को दिल्ली का एक्यूआई 281 दर्ज किया गया था. वहीं आज दिल्ली के अलीपुर में 405 और वजीरपुर में 410एक्यूआई दर्ज किया गया है.

वहीं बुधवार से पहले 5 दिन तकदिल्ली का एक्यूआई  'बेहद खराब' श्रेणी में था. बुधवार से पहले के आंकड़ों की बात करें तो 24 घंटे का औसत एक्यूआई मंगलवार को 312, सोमवार को 353, रविवार को 349, शनिवार को 345 और शुक्रवार को 366 था.

Leave a comment