DELHI CRIME: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वालों गिरोह पर यमदूत बनी दिल्ली पुलिस

DELHI CRIME: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वालों गिरोह पर यमदूत बनी दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर ने देश को अपनी कब्जे में ले लिया है. कोरोना संक्रमण से पूरे देश में भय का माहौल बना हुआ है. दिल्ली पुलिस की कई टीमें कालाबाजारी के रोकथाम के लिए आये दिन धड़पकड़ में लगी है. दिल्ली के पश्चिमी जिला पुलिस ने ऑक्सीजन के कंसट्रेटर के कालाबाजारी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने उनके पास से 19 ऑक्सीजन कंसट्रेटर बरामद किए है.

कोरोना महामारी के इस दौर में जब ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत से लगभग हर शहर गुजर रहा है. तो ऐसे में भी कालाबाजारी करने का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन ही ऑक्सीजन की कालाबाजारी की खबरे सुनने को मिल रही है. दिल्ली पुलिस के अनुसार यह गिरोह 30 से 50 हजार के ऑक्सीजन कंसट्रेटर की कीमत कालाबाजारी करके एक व्यक्ति से 1,30,000 रुपये वसूलता था.

दरअसल पश्चिमी जिला पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी. जिसके तहत पश्चिमी जिले के उपायुक्त उर्विजा गोयल ने एसआई राजेंद्रर ढ़ाका के निगरानी में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तुरंत जनक पुरी की पार्किंग के पास एक जाल बिछाया और एक ग्राहक की मदद से 3 आरोपी व्यक्तियों भरत अग्रवाल, इशांत गोसाई और रणबीर सिंह को कुल 19 ऑक्सीजन कंसट्रेटर के साथ गिरफ्तार किया.

बता दें कि पुलिस अधिकारी के अनुसार 42 वर्षिय अग्रवाल जनक पुरी 31 वर्षिय र्इशांत गोसाईं पीतमपुरा और 29 वर्षिय रणबीर सिंह पॉकेट 9, रोहिणी में रहते है. पुलिस की ने बताया कि आरोपीयों से बरामाद कार का इस्तेमाल ऑक्सीजन कंसट्रेटर की जमाखोरी के लिए किया जाता था.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस टीम ने आरोपीयों के कब्जे से 19 18 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, बिके हुए 5 से 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स से प्राप्त 7.80 लाख रुपये और 3 कार बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 420/34 आईपीसी और 3 महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

 

Leave a comment