Case File On Markaz Maulana: एक्शन में दिल्ली पुलिस, मरकज मामले में मौलाना के खिलाफ केस दर्ज

Case File On Markaz Maulana: एक्शन में दिल्ली पुलिस, मरकज मामले में मौलाना के खिलाफ केस दर्ज

नई दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन में है. दिल्ली पुलिस ने मरकज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दे दिए थे. इससे पहले मंगलवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी.

बता दें कि मौलाना साद और अन्य तबलीगी जमात के लोगों पर सरकारी निर्देशों के उल्लंघन के लिए महामारी रोग अधिनियम 1897 के सेक्शन 269, 270, 271 और IPC की धारा के तहत 120-बी केस दर्ज किया गया है. वहीं, मरकज मामले में दिल्ली सरकार पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है.

दिल्ली में कोरोना के हालात पर केजरीवाल ने कहा, "अभी तक दिल्ली में 97 केस हैं और 97 मामलों में से 24 मामले निज़ामुद्दीन मरकज़ के हैं. 41 मामले विदेश की यात्रा करने वालों से हैं और 22 विदेशी यात्रियों के परिवार के सदस्य हैं, जबकि 10 मामलों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मस्जिद में पिछले दो दिनों के दौरान दिल्ली पुलिस को मिले 1830 व्यक्तियों में 281 विदेशी शामिल हैं. इन विदेशी नागरिकों में ब्रिटेन और फ्रांस के नागरिक भी हैं. इस मरकज मस्जिद में मार्च के मध्य में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था और यह देश में कोरोना वायरस प्रसार का एक प्रमुख स्रोत बन गया है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है.

वहीं, यूपी सरकार ने प्रदेश में मरकज के 37 लोगों की पहचान कर ली है. यूपी सरकार का कहना है कि इस घटना की जिम्मेदार दिल्ली सरकार है. हम यूपी में मरकज के लोगों की पहचान कर रहे है. जिससे प्रदेश में कोरोना का प्रभाव कम किया जा सके. अगर इस तरह इकटठे लोग हो गए तो मामला ज्यादा बिगड़ने में समय नहीं लगेगा.

 

Leave a comment