Delhi crime: दिल्ली पुलिस ने एंबुलेंस कंपनी पर कसा शिकंजा, कोरोना मरीज से वसूले थे 1.20 लाख रुपये

Delhi crime: दिल्ली पुलिस ने एंबुलेंस कंपनी पर कसा शिकंजा, कोरोना मरीज से वसूले थे 1.20 लाख रुपये

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी की सुनामी आ गई है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश के कई राज्यों के अस्पतालों में बेड्स व ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा है. कोरोना महामारी के इस मुश्किर‍ल समय में भी कई लोग स्थितियों का फायदा उठाने से पीछे नहीं हट रहे है. इसी तरह का एक मामला दिल्ली से आया है. दिल्ली पुलिस की टीम ने कार्डिएकेयर एम्बुलेंस प्राइवेट लिमिटेड नाम से एंबुलेंस बिजनेस चलाने वाले 29 साल के एक एमबीबीएस डॉक्टटर को गिरफ्तार किया है. इस शख्सु ने हाल में एक मरीज को डीलएफ गुरुग्राम से लुधियाना ट्रांसफर करने के लिए 1.20 लाख रुपये वसूले है.

कोरोना के इस काल में अस्पतालों में बढ़ती मरीजों की भीड़ और इस विषम परिस्थिति में एंबुलेंस की जरुरत के समय एंबुलेंस मालिक मरीजों के परिवारों से भारी भरकम रकम वसूल रहे हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यभक्ति की पहचान मिमोह कुमार बुंदवाल बताया है. यह इंद्रपुरी में दशगढ़ा गांव का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि इंद्रपुरी में कार्डियाकेयर एंबुलेंस प्राइवेट नाम की कंपनी कोरोना के मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए भारी भरकम पैसे वसूल रही है.

पश्चिमी पुलिस उपायुक्त उर्विजा गोयल ने बताया कि कंपनी का ठिकाना और इसके मालिक का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस के विशेष टीम का गठन किया. जिसके बाद टीम को पता लगा कि आरोपी बुंदवाल कार्डियाकेयर एंबुलेंस नाम की कंपनी चला रहा था. जांच से पता कि आरोपी खुद एमबीबीएस डॉक्टीर है. और वह पिछले दो साल से एंबुलेंस बिजनेस चला रहा है.

दिल्ली पुलिस को जांच के पता चला कि यह शख्सल पिछले एक महीने से यह रैकेट चला रहा था. इस दौरान उसने कई लोगों को अपने जाल में फसाया है. जिसके बाद उसे धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि कंपनी के बैंक डिटेल्स ले ली है. पुलिस ने कहां कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पीड़ितों को धोखाधड़ी का पैसा लौटा दिया है. और ऐसे अन्यप पीड़ितों के बारे में जांच की जा रही है.

बता दें कि दिल्ली  सरकार ने बीते गुरुवार को शहर में प्राइवेट एंबुलेंस सर्विस के किमत की सीमा तय की थी. दिल्ली सरकार के अनुसार 10 किमी के लिए चार्ज 1,500 से 4,000 रुपये के बीच रखे गए हैं.

 

Leave a comment