Delhi police: अमित शाह ने कोरोना में जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के जवानों को पुष्पंजलि की अर्पित

Delhi police: अमित शाह ने कोरोना में जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के जवानों को पुष्पंजलि की अर्पित

नई दिल्ली:  देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में कोरोना वैश्विक महामारी के समय जनता की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के बहादुर कोरोना योद्धाओं को पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि  देश और मानवता की सेवा के लिए आपका यह बलिदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2020 का साल दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लाया गया है. इस वर्ष में दिल्ली पुलिस सभी परीक्षाओं में सर्वोत्तम गुण के साथ उत्तीर्ण होकर जनता के साथ खड़ी हुई. उन्होंने  कहा कि चाहे लॉकडाउन हो, किसान आंदोलन में किसानों के साथ चर्चा करके समन्वय स्थापित करना हो, हर चुनौती का सामना पुलिस ने बखूबी किया.

अमित शाह ने कहा कि लगभग 8,000 कार्मिक COVID से संक्रमित हो गए, 30 ने दम तोड़ दिया। फिर भी दिल्ली पुलिस उस पर कायम रही है. उन्होंने ड्रोन के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान क्षेत्रों का निरीक्षण किया, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और सीओवीआईडी-संक्रमित लोगों को समान रूप से मदद की है  चरण को दिल्ली पुलिस के इतिहास में सुनहरे शब्दों में अंकित किया जाएगा.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पुलिस महकमे में सिपाही से लेकर आयुक्त तक सभी को आगे बढ़ने की भूख होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस देश की सरकार का अंग है. आजादी के बाद धीरे धीरे बहुत सारे विभाग बना. लेकिन सबसे पहले पुलिस विभाग बना। क्योंकि पुलिस पर समाज में कानून व्यवस्था बनाने कि जिम्मेदारी होती है.

Leave a comment