Who Is Delhi Next CM?: दिल्ली में मुख्यमंत्री पद का सस्पेंस अब खत्म होने वाला है। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत हासिल की। जिसके बाद कल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का फैसला हो जाएगा। ये फैसला कल दोपहर बीजेपी की विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा। मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी के 48 में से 15 विधायकों के नाम छांटे हैं। जिसमें से करीब 9 नामों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद इन्हीं में से मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर पद का नाम तय होगा।
दिल्ली के CM पद के लिए कितने नाम?
बीजेपी के सूत्रों की मानें तो दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट का नाम सामने आया हैं। इनके अलावा सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, शिखा राय और पवन शर्मा भी इस रेस में मौजूद हैं।
नवनिर्वाचित विधायकों को मिले मौका
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी के उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने टिपण्णी की हैं। उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री के लिए पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों में से किसी को चुनना चाहिए। उनका कहना है कि नवनिर्वाचित विधायकों में कई सक्षम नेता मौजूद हैं। जिसके बाद लंबा राजनीतिक अनुभव है।
गौकतलब है कि दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। बीजेपी ने दो तिहाई बहुमत हासिल कर आम आदमी पार्टी को हार का रास्ता दिखाया। बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की थी। आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर ही अटक गई। तो वहीं, कांग्रेस अपना खाता भी खोल नहीं सकीं। बीजेपी की इस जीत के बाद सबका ध्यान दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर है। क्योंकि बीजेपी ने सीएम पद का चेहरा घोषित किए बिना ही चुनाव लड़ा था। बता दें, दिल्ली में बीजेपी ने पहली बार 1993 में जीत हासिल की थी।
Leave a comment