Delhi News: दिल्ली में कल 05फरवरी को 70विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने है। लेकिन चुनाव से एक दिन पहले बाहरी दिल्ली के भलस्वा इलाके से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को भलस्वा इलाके की एक बिल्डिंग में कुछ बदमाशों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस को आता देख बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई। लेकिन इस फायरिंग में एक पुलिस वाला घायल हो गया। लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने 3-4बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस को मिली सूचना
दरअसल, दिल्ली के रानीबाग थाना पुलिस को कुछ बदमाशों के भलस्वा इलाके की एक बिल्डिंग में छिपे होने की खबर मिली थी। सूचना मिलते ही रानीबाग थाने के SHO अपनी टीम के साथ बदमाशों को पकड़ने के लिए निकल गए। उन्होंने बदमाशों की पकड़कर सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन बदमाशों ने उनकी बात नहीं मानी और फायरिंग शुरु कर गी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी अपनी बंदूकें उठाने पड़ी।
लेकिन इस फायरिंग में एक गोली SHO को भी लग गई। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बदमाश को जाने नहीं दिया। उसे बड़ी मजबूती से पकड़े रखा। बताया जा रहा कि SHO से बचने के लिए एक बदमाश ने उनके सिर पर हथियार के बट से हमला किया। जिस वजह वो SHO घायल हो गए।
3से 4बदमाश पकड़े गए
मिसी जानकारी के अनुसार, इस फायरिंग के बाद भी पुलिस ने 3 से 4 बदमाशों को पकड़ लिया हैं। इसी के साथ पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। जिसके बाद पुलिस इन बदमाशों की जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं।
Leave a comment