Weather Update Today: दिल्ली के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, जानें अगले कुछ समय तक कैसा रहेगा अन्य राज्यों का हाल

Weather Update Today:  दिल्ली के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, जानें अगले कुछ समय तक कैसा रहेगा अन्य राज्यों का हाल

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई है। जिसके बाद लोगों को काफी राहत मिली है। अभी भी कई जगहों पर रुक-रुककर बारिश हो रही है। ऐसे में दिल्ली के आश्रम, सरायकाले खां, लाजपत नगर, डीएनडी, साउथ एक्स, एम्स, सफदरजंग सहित कुछ अन्य इलाकों में रविवार सुबह-सुबह हल्की बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली। सड़कों पर पानी भर गया है और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि IMD के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 28 डिग्री तक हो सकता है। वहीं 22 से 24 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके तहत हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम 26 से 28 डिग्री तक हो सकता है। 25 और 26 जुलाई को भी हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है।

अन्य राज्यों का हाल

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा कोंकण, दिक्षिण आतंरिक कर्नाटक और तटीय क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है। केरल और माहे में 21 जुलाई तक बारिश होगी, यनम और तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 20 जुलाई को बारिश हो सकती है जबकि मध्य प्रदेश में 21 से 23 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। ओडिशा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, विदर्भ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है।

Leave a comment