Delhi: डेंगू-मलेरिया को लेकर MCD सख्त, मच्छर ब्रीडिंग पाए जाने पर लगेगा लाखों रुपए का जुर्माना

Delhi: डेंगू-मलेरिया को लेकर MCD सख्त, मच्छर ब्रीडिंग पाए जाने पर लगेगा लाखों रुपए का जुर्माना

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है। वहीं जैसै-जैसे बारिश होती जा रही वैसे-वैसे दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में अबतक डेंगू के 130से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है। इस बीच दिल्ली नगर निगम ने डेंगू-मलेरिया के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक बड़ा ऐलान किया है।

दरअसल दिन-प्रतिदिन मानसून की बारिश से डेंगी के मामलों में बढ़ोतरी देखन को मिल रही है। इस दौरान दिल्ली नगर निगम ने ऐलान किया है कि जिस भी घर, कार्यालयों और निर्माण स्थलों पर मच्छरों का लार्वा पाए जाएगा तो उन से दोगुना जुर्माना वसूला जाएंगा। वहीं एमसीडी अधिकारी ने कहा कि ये जुर्माने में संशोधन इसलिए किया गया है ताकि लोग नियमों का पालन करें और अपने परिसर में मच्छरों को पनपने न दें।

मिली जानकारी के मुताबिक 1,000वर्ग मीटर से अधिक के निर्माण स्थलों पर प्रजनन के लिए 1लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी तरह 500से 1,000वर्ग मीटर के निर्माण स्थलों के लिए 20,000रुपये का जुर्माना लगेगा। 100से 500वर्ग मीटर के लिए 10,000रुपये कर दिया गया है। 100वर्ग फुट से कम माप वालों के लिए जुर्माना 2,000रुपये हो गया है। वहीं आवासीय क्षेत्रों के लिए जुर्माना 100रुपये प्रति कंटेनर और कमर्शियल ऑफिस और शैक्षणिक संस्थानों के लिए यह जुर्माना 200रुपये हो गया है।

गौरतलब है कि पिछले साल दिल्ली में डेंगू के लगभग 10,000मामले सामने आए थे, जिसमें 23मौतें शामिल थीं। यह आंकड़ा पिछले 5-6साल में सबसे ज्यादा है। एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 2017के बाद से नगर निकाय द्वारा मच्छरों के प्रजनन के लिए जुर्माने में संशोधन नहीं किया गया था और इस साल पूर्व दक्षिण एमसीडी ने कुछ संशोधन किए थे। उन्होंने कहा, "हमने इन परिवर्तनों के बाद अब दिल्ली भर में लागू होने वाली इन दरों के साथ समानता बना ली है।

Leave a comment