पहले हुई जेल, फिर गया मंत्री पद, अब छिना घर, सिसोदिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

पहले हुई जेल, फिर गया मंत्री पद, अब छिना घर, सिसोदिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का सरकारी आवास आतिशी को आवांटित कर दिया गया। सिसोदिया को यह बंगाल 21 नंबवर तक खाली करने का समय दिया गया है। यह बंगला नंबर AB-17, मथुरा रोड पर स्थित है। फिलहाल आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया ईडी(ED) की हिरासत में है।

आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज फिर शराब नीति घोटाले के केस में प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां ईडी ने मनीश सिसोदिया के रिमंड के 7दिन मांग। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सिसोदिया को 5दिन की रिमांड की मंजूरी मिला। अब 22तारीख को फिर मनीष को कोर्ट में पेश किया जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने आज कोर्ट में पेश किया जिसके बाद कोर्ट से ईडी ने 7 दिन की रिमांड मांग। लेकिन कोर्ट ने केवल 5 ही दिन की रिमांड को मंजूरी और 22 मार्च को फिर से कोर्ट में पेश होगे की बात कही।

 

Leave a comment