अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल से ही सिसोदिया की होगी पेशी, जानें कोर्ट ने क्यों दिए ये निर्देश

अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल से ही सिसोदिया की होगी पेशी, जानें कोर्ट ने क्यों दिए ये निर्देश

Delhi: पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज दिल्ली में नई शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। जिस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 6 जुलाई दे दी है। इससे पहले बीते गुरुवार को सिसोदिया की ईडी की ओर से पेशी के दौरान न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया। वहीं अब जेल से ही पू्र्व डिप्टी सीएम की पेशी हो रही है।

दरअसल पिछली बार कोर्ट में पेशी के दौरान परिसर में बदसलूकी हुई तो इसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी। जिसके बाद अगली सुनवाई की तारीख जेल के अंदर से ही मिलेगी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने सीबीआई को चार्जशीट, दस्तावेजों की कॉपी देने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया की गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यूज कोर्ट में पेशी हुई। न्यायिक हिरासत 14दिनों के लिए बढ़ी दी गई। वहीं दूसरी तरफ राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया के साथ परिसर में हुई बदसलूकी मामले पर सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने का आदेश दिया था।

Leave a comment