दिल्ली में एक बार फिर दिखा लंपी वायरस का कहर, वैक्सीन को लेकर केजरीवाल सरकार ने उठाया ये कदम

दिल्ली में एक बार फिर दिखा लंपी वायरस का कहर, वैक्सीन को लेकर केजरीवाल सरकार ने उठाया ये कदम

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बाद दिल्ली में लंपी वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है। जहां एक तरफ अब तक कुल 531 मामले दर्ज किए जा चुके है। वहीं दूसरी ओर इस समय लंपी वायरस के 235 एक्टिव केस हो गए है,जिससे निपटने के लिए पशुपालन विभाग को सख्त निर्देश दिए है। इसके अलावा पशुपालन विभाग के द्वारा यह कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने लंपी वायरस को फैलने से रोकने के लिए पशुओं के टीकाकरण के लिए गोट पॉक्स वैक्सीन की 25 हजार खुराक मंगाई है।

दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

दिल्ली में लंपी वायरस के अधिकतर मामले साउथ-वेस्ट दिल्ली जिले में पाए गए है। जिसमें गोयला डेयरी क्षेत्र, रेवला खानपुर क्षेत्र, घुमानहेरा और नजफगढ़ के इलाके के पशु इस वायरस की चपेट में आए है। इस वायरस से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने चार मोबाइल पशु चिकित्सालय बनाए हैं और इसके अलावा टेस्टिंग के के लिए 11 रैपिड रिस्पांस टीमों का भी गठन किया है। वहीं इस वायरस को लेकर चार टीमें लोगों में जागरुकता फैला रही है। दिल्ली सरकार ने इस वायरस से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8287848586 भी जारी किया है। दिल्ली के लंपी वायरस से संक्रमित आवारा पशुओं के लिए सरकार ने रेवला खानपुर गौ सदन में आइसोलेशन वार्ड बनाया है।

मंकीपॉक्स का इलाज

मंकीपॉक्सके लिए वर्तमान में कोई विशिष्ट उपचार की सिफारिश नहीं की गई है। हालांकि चेचक के खिलाफ टीकाकरण रोग को रोकने में लगभग 85प्रतिशत प्रभावी पाया गया है इसलिए, यह मंकीपॉक्स के गंभीर लक्षणों को रोकने के लिए बचपन में चेचक के टीकाकरण की सिफारिश करता है।

मंकीपॉक्स के लक्षण

•             मंक्सीपॉक्स के होने पर सपाट त्वचा का रंग बदलने लगता है

•             त्वचा पर लाल निशान और गांठें पड़ सकती हैं।

•             सफेद पस से भरे फफोले शरीर पर पड़ सकते हैं जोकि चिकन पॉक्स की तरह दिखाई देते हैं।

•             संक्रमण की रफ्तार कम होने पर फफोले सूखने लगते हैं और 21दिन बाद खत्म हो जाते हैं।

•             मंकीपॉक्स चेहरे से फैलना शुरू होता है। फिर बाहों, हाथों, पैरों और जननांग समेत शरीर के बाकी हिस्सों में फैलता है।

Leave a comment