Delhi lockdown: दिल्ली में बढ़ा लॉकडाउन, मेट्रो की रफ्तार पर लगा ब्रेक

Delhi lockdown: दिल्ली में बढ़ा लॉकडाउन, मेट्रो की रफ्तार पर लगा ब्रेक

नई दिल्ली: देश के राजधानी दिल्ली में कोरोना को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया जा गया है. लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली में कल से मेट्रो चलनी बंद होगी. दिल्ली में 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 23% हो गया है.इस लॉकडाउनमें सहयोग के लिए सभी दिल्ली वालों का धन्यवाद किया है.

दिल्ली के कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है. दिल्ली में पहले ही 10 मई तक का लॉकडाउन लगा दिया गया था. उसके खत्म होने से पहले ही लॉकडाउन को आगे बढ़ा गया है. वहीं लॉकडाउन लगने से कोरोना के मामलों में कमी दर्द की गई है. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन का आगे बढ़ा दिया है. वहीं इस दिल्ली सरकार ने मेट्रो को भी बंद कर दिया है. इसके साथ ही इस बार लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जाएगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने अपने मेडिकल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए और विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के लिए लॉकडाउन अवधि का उपयोग किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार हुआ है. अब हमें अस्पतालों से घबराहट या एसओएस कॉल नहीं मिल रहे हैं.

आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24घंटे में कोरोना के 17,364 नए मरीज सामने आए है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना की वजह 332 व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. वहीं दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 87,907हो गई है. राज्य में 12,03,253लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है.

Leave a comment