Delhi News: अगले साल राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव को देखते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को ऑटोवालों के लिए पहली बड़ी गारंटी का ऐलान किया। उन्होंने कहा किदिल्ली में ऑटो वालों का इंश्योरेंस होगा।
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑटो ड्राइवरों का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। दिल्ली सरकार ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा भी उठाएगी। ऑटो चालक की बेटी की शादी में 1 लाख की आर्थिक मदद भी प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं वर्दी के लिए साल में 2 बार ऑटो वालों के खातों में पैसे भी ट्रांसफर किए जाएंगे।
Leave a comment