नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आधे घंटे के अंदर दो जगह पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। दिनदहाड़े मार्केट में 7 से 8 की संख्या में आए बदमाशों ने हथियारों की बल पर लाखों की डकैती की वारदात को दिया। अंजाम फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हुए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस वारदात के बाद मार्केट में डर और दहशत का माहौल है।
दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके के जहांगीरपुरी आई और ए ब्लॉक का है। जहां राशन की दो दुकानों में बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में डकैती की वारदात को अंजाम दिया 7 से 8 की संख्या में बदमाश दुकान के अंदर दाखिल हुए पहले बदमाशों ने ए ब्लॉक में स्थित जनता नाम की राशन की दुकान पर हमला बोला यह दुकान के अंदर दाखिल होते ही मालिक और दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति के पेट में चाकू लगाया और गले में रखे हुए पैसे लेकर धमकी देते हुए हथियार लहराकर वहां से फरार हो गए इसके बाद बदमाश में रोड पर करके आई ब्लॉक में पहुंचे जहां एक और राशन की दुकान पर बदमाशों ने हमला बोला यहां पर भी तारिक वही था हथियार बंद बदमाश दुकान के अंदर पहुंचे अंदर मौजूद सभी लोगों पर हथियार लगाकर उन्होंने गले में रखे हुए पैसे लूटे मलिक के हाथ में अंगूठी और गले की चेन उतरवायी यहां तक की चॉकलेट टॉफी और महंगी कोल्ड ड्रिंक तक बदमाश अपने साथ ले गए इन दोनों वारदातों के बाद से इलाके में डर और दहशत का माहौल है।
अब कोई सुरक्षित नहीं है- लोग
लोगों का कहना है कि जहांगीरपुरी इलाके में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है। चाहे वह दुकान हो घर हो या फिर खुली सड़क बदमाशी कभी भी कहीं भी मनचाहे तरीके से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। जहांगीरपुरी ए ब्लॉक में दुकान में डकैती की वारदात सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस फुटेज में बदमाश दुकान के अंदर दाखिल होते हुए और वारदात को अंजाम देकर भागते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं लेकिन बावजूद इसके अभी तक पुलिस के हाथ खाली है और लोग डरे हुए हैं।
Leave a comment