Delhi: दिल्ली में खुलेंगे पोल्ट्री मार्केट, सिसोदिया ने भाजपा पर साधा निशाना

Delhi: दिल्ली में खुलेंगे पोल्ट्री मार्केट, सिसोदिया ने भाजपा पर साधा निशाना

नई दिल्ली: दिल्ली में बर्ड फ्लू को लेकर प्रदेश सरकार ने जो बैन लगाया था. उसे दिल्ली सरकार ने हटा दिया है. वहीं इस पूरे मामले पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बर्ड फ्लू की जांच के लिए मुर्गियों के जो सैंपल्स भेजे गए थे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिव्यू के बाद मुख्यमंत्री ने कहा है कि पोल्ट्री मार्केट पर जो बैन लगाया था उसे खोल दिया जाएगा.

इसके साथ ही साथ ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एमसीडी को लेकर भाजपा पर जबरदस्त हमला किया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि नार्थ MCD के एकाउंट में केवल 12 करोड़ रुपये है और ईस्ट MCD के एकाउंट में केवल 99 लाख रुपये है जबकि इनके ऊपर दिल्ली सरकार की 6276 करोड़ रुपये की देनदारी है. भाजपा ने 14 साल में नगर निगम को पूरी तरह से दिवालिया कर दिया है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र और MCD में भाजपा सरकार है. भाजपा की केंद्रीय सरकार देश के सभी नगर निगमों को संविधान के अंतर्गत पैसा देती है. चाहे किसी भी राजनीतिक दल की सरकार हो.  उन्होंने कहा कि लेकिन दिल्ली के नगर निगम जिसमें भाजपा की ही सरकार है, उसे पैसा नहीं दे रही है

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार कुछ योजनाएं रोक कर नगर निगम को 938 करोड़ रुपये दे रही है. ये पैसे सैलरी के लिए दिए जा रहे है. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि इसे भी चोरी मत कर लेना और सफाई कर्मचारीयों से भी अपील करता हूं कि इन पर नज़र रखना है.

Leave a comment