Corona Virus Update In Delhi: स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन बोले- दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत, देश में पॉजिटविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा

Corona Virus Update In Delhi: स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन बोले- दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत, देश में पॉजिटविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस को तेजी से नियंत्रित किया जा रहा है. दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत हो गया है जबकि, रिकवरी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है. बीते 24 घंटों में कोरोना के केस 1142 केस मिले है. वहीं, 2137 कोरोना पॉजिटिव केस ठीक हुए है. जबकि 1 लाख 29 हजार 531 कुल केसों की संख्या है. इसमें 12 हजार 657 केस एक्टिव केस है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन का कहना है कि 'दिल्ली में डेढ़ महीने से प्रोग्रेस ठीक चल रही है. पॉजिटिविटी रेट भी 5 प्रतिशत रह गया है. एक समय में 30 प्रतिशत से भी ज्यादा पॉजिटिविटी रेट था. देश का पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है  और दिल्ली में 5 प्रतिशत के करीब है. जब दिल्ली में 30 प्रतिशत था, उस समय देश मे 3-4 प्रतिशत होता था.

कोरोना के एक्टिव केस की जानकारी देने के बाद सत्येंद्र जैन ने कहा, 'दिल्ली में एक्टिव केस कम हुए हैं लेकिन,  अभी हमें सतर्क रहने की जरूरत है, ढिलाई नहीं बरत सकते. अगर केयर नहीं करेंगे तो बचाव मुश्किल होगा. दिल्ली सरकार ने कई प्रयास किए हैं. होम आइसोलेशन को मैनेज किया है. होम आइसोलेशन में पूरे इलाज को गिनवाते हुए जैन ने कहा, 'मरीजों को पल्स ऑक्सीमीटर दिए गए, ये बहुत बड़ी राहत की चीज थी कि अपना ऑक्सीजन लेवल खुद से चेक कर सकते हैं. अगर ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे आए तो आप अस्पताल चले जाइए.  अस्पतालों में बेड्स के इंतजाम किए गए है. आज अस्पतालों में सिर्फ 18 प्रतिशत बेड पर मरीज हैं. लोगों को तसल्ली है कि घर पर हूं अगर तबीयत खराब हुई तो अस्पताल चले जाएंगे. बेड मिल जाएगा. जनता का मीडिया ने फीडबैक लिया और हमने चीजों को ठीक किया है. बताते चले कि इस समय देश में कोरोना के केस 13 लाख 90 हजार के पार हो गए है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 हजार 63 हो गई है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8 लाख 86 हजार हो गई है.  

Leave a comment