Delhi-Haryana Border Seal: आखिर किस वजह से हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली-हरियाणा बाॅर्डर को किया सील, जानें ?

Delhi-Haryana Border Seal: आखिर किस वजह से हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली-हरियाणा बाॅर्डर को किया सील, जानें ?

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना कहर के बाद पड़ोसी राज्य अलर्ट हो गए हैं. वह नहीं चाहते कि दिल्ली से कोरोना का संक्रमण उनके राज्य तक पहुंचे. इसलिए सरकारों ने दिल्ली से सटे हरियाणा के बॉर्डर को फिर सील कर दिया है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में गुरुवार के दिन 1024 कोरोना संक्रमण के मामलों को दर्ज किया गया. इन राज्यों में यूपी के बाद अब हरियाणा का नाम भी शामिल हो गया है. बता दें कि गुरुवार को हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज ने दावा किया कि राज्य में दिल्ली की वजह से मरीज बढ़ रहे हैं इसलिए बॉर्डर को सील किया जा रहा है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद और गुरुग्राम के बॉर्डर को 15 मई को ही खोला गया था. अब स्थिति फिर पहले जैसी हो गई है. अब सिर्फ जरूरी सेवाओं वाले लोगों को ही दिल्ली आने-जाने दिया जाएगा.
 
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 16,281 मामले अबतक सामने आ चुके हैं. वहीं हरियाणा में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. हरियाणा में अब तक कोरोना के कुल 1504 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इससे 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस कारण सुरक्षा लिहाज से हरियाणा सरकार ने दिल्ली-गुरुग्राम सीमा को सील कर दिया है. हालांकि इस दौरान जरूरत के सामानों की आपूर्ति करने वालों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और पत्रकारों को आने जाने की अनुमति दी जा रही है
 
कुछ लोगों को आने जाने की छूट 
 
बहरहाल कुछ लोगों को आने जाने की छूट दी गई है. जिसमें खास तौर पर मेडिकल और पत्रकार शामिल हैं. हालांकि आज कई लोगों को पास होने के बावजूद बाॅर्डर पार नहीं करने दिया गया जिसके बाद यहां जाम की स्थिति पैदा हो गई थी. हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने दिल्ली से सटे हरियाणा के बॉर्डर सील करवाने का निर्णय लिया है. दरअसल गुरुग्राम और फरीदाबाद काम पर जाने वाले लोगों की दिक्कतें भी इसीलिए बढ़ गई हैं. आज यानी शुक्रवार सुबह ही गुरुग्राम बॉर्डर पर लोगों को रोक लिया गया, जिससे जाम लग गया. बॉर्डर सील होने के बाद लोग खड़े देखते रहे. पुलिसवालों ने उन्हें आगे जाने ही नहीं दिया. बता दें कि दिल्ली से सटे फरीदाबाद और गुरुग्राम के बॉर्डर को 15 मई को ही खोला गया था. इससे पहले भी ये बॉर्डर सील ही थे. अब स्थिति फिर पहले जैसी हो गई है. हालांकि इस मामले को राजनीतिक रंग देने की भी कोशिश हो रही है लेकिन हरियाणा सरकार का कहना है कि एहतियातन जरूरी है कि वह राज्य की सीमा पर नजर रखे और कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जरूरी कदम उठाए.
 
 

Leave a comment