DELHI: कृषि आंदोलन की वजह से दिल्ली में फल और सब्जियों के दामों बढ़ोतरी

DELHI: कृषि आंदोलन की वजह से दिल्ली में फल और सब्जियों के दामों बढ़ोतरी

नई दिल्ली: कृषि आंदोलन को लेकर किसानों ने दिल्ली को चारों तरफ से घेर लिया है. दिल्ली के सभी बार्डर पर किसानों विरोध प्रदर्शन कर रहे है. जिसके वजह से ट्रक बार्डर के पास ही खड़े है. जिसकी वजह से दिल्ली में फल और सब्जियों के दाम बढ़ रहे है. कोरोना काल के इस दौर में लोगों महंगाई से दो चार होना पड़ रहा है.

इसके साथ ही दिल्ली में व्यापारियों का कहना है कि किसानों के आंदोलन के कारण सब्जी और फलों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. एक दुकानदार का कहना हैसब्जियों को ले जाने वाले वाहन विरोध के कारण सीमाओं पर फंस गया हैं. इससे आपूर्ति और कीमतें प्रभावित हुई हैं. यह विरोध प्रदर्शन तक जारी रहेगा.

आपको बता दें कि कृषि आंदोलन को लेकर किसान 7 दिनों से लगातार दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे है. किसान हजारों की संख्या में दिल्ली के बॉर्डर पर जमे हुए हैं. इसके साथ ही 2 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में किसान और सरकार के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकाला है. जिसके बाद किसान अभी धरने पर बैठ हुए है. इसके साथ ही किसान आज सरकार को अपनी बिल आपत्तियां देंगे. इसके बाद चौथे चरण की बातचीत 3 दिसंबर को होगी.

Leave a comment