केजरीवाल के दावे पर रवि किश्न ने किया पलटवार, कहा- उन्हें हर जगह से भगाया जा रहा है

केजरीवाल के दावे पर रवि किश्न ने किया पलटवार, कहा- उन्हें हर जगह से भगाया जा रहा है

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव में अब प्रचार खत्म हो चुका है। 5 फरवरी को सभी विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। अब सभी पार्टियों के नेता सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बार 55 सीटें जीतने का दावा किया है। इस पर भाजपा रवि किश्न ने पलटवार करते हुए निशाना साधा है।

भाजपा सांसद रवि किशन ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा, "उन्हें हर जगह से भगाया जा रहा है। उनके सारे नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्हें पता चल गया है कि वे बुरी तरह से हार रहे हैं। अब वे EVM पर ठिकरा फोड़ेंगे। कल वोटिंग के दिन तक यही नाटक होगा। मेरा देवतुल्य जनता से यही निवेदन है कि दिल्ली की जनता कहीं फंसे नहीं। आप नरकीय जीवन जी रहे हैं। क्या यह राजधानी है? पिछले 10 साल तक राजधानी के नाम पर मजाक किया जा रहा है। मेरा निवेदन है कि आप ऐसी हार उन्हें(AAP) दीजिएगा जिससे कोई भी दूसरा इस तरह का काम न करे।

केजरीवाल ने किया था बड़ा दावा

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ''मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं, लेकिन अगर महिलाएं जोर लगा दें - सभी वोट करने जायें और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझायें - तो 60 से ज्यादा भी आ सकती हैं। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए थे।

 

Leave a comment