Delhi Election Result 2025 Live Update: दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद BJP की वापसी, मिल्कीपुर उपचुनाव में 61,000 वोटों से जीती भाजपा

Delhi Election Result 2025 Live Update: दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद BJP की वापसी, मिल्कीपुर उपचुनाव में 61,000 वोटों से जीती भाजपा

Delhi Election Result 2025 Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। 5 फरवरी को कुल 70 विधानसभा सीटों पर मतादन हुआ था। करीब 60 फीसदी लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था। हालांकि, वोटिंग प्रतिशत साल 2020 विधानसभा चुनाव से कम ही दर्ज किया गया।

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत

मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव बीजेपी ने जीत लिया है। 31वें दौर की वोटों की गिनती के बाद भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 1,46,397 वोट मिले जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 84,687 मत प्राप्त हुए। जिसके साथ ही इस सीट पर कमल खिल गया है।

क्या बोले पीएम मोदी?

दिल्ली में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।

हार पर अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बड़ी हार पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल  ने बीजेपी को बधाई देते हुए कहा, "आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं और जनता का जो भी फैसला है, हम पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं। आपका निर्णय सर-माथे पर. मैं बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं।"

अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई 

दिल्ली में तूफानी जीत के बाद गृह मंत्री अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है... यह अहंकार और अराजकता की हार है।यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है।इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार।मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।“

दिल्ली के आला अधिकारियों को तुरंत कार्यालय बुलाया

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, दिल्ली सचिवालय में सभी बड़े अधिकारी को तुरंत दफ्तर पहुंचने का निर्देश दिए हैं। दिल्ली में चुनाव रुझानों को देखते हुए अधिकारियों को पहुंचने के लिए बोला गया है। उन्हें सरकारी दस्तावेज और डाटा प्रोटेक्ट करने के लिए कहा गया है।

प्रवेश वर्मा ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय

प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को हराने के बाद अपने पहले बयान में कहा,"मैं सभी दिल्ली वासियों को बधाई देता हूं, उनका धन्यवाद करता हूं... दिल्ली में बनने वाली यह सरकार प्रधानमंत्री के विजन को दिल्ली में लेकर आएगी। मैं इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देता हूं। मैं दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूं। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली की जनता की जीत है।"

कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर किया हमला

कुमार विश्वास ने कहा, “मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है। उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया।“

सोमनाथ भारती भी चुनाव हारे

मालवीय नगर सीट से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती भी चुनाव हार गए हैं।

प्रियंका गांधी की आई प्रतिक्रिया

दिल्ली चुनाव के परिणाम पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, “यह बिल्कुल स्पष्ट था कि दिल्ली के लोग बदलाव चाहते थे और परिणाम यही दर्शाते हैं। जीतने वाले सभी लोगों को बधाई। हमें जमीनी स्तर पर काम करना होगा, इससे सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा।“

सत्येंद्र जैन भी चुनाव हारे

शकूर बस्ती सीट से AAP के सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं। शालीमार बाग से बीजेपी की रेखा गुप्ता 29595 वोटों से चुनाव जीत गई हैं। वहीं, नई दिल्ली सीट से चुनाव जीतने के बाद प्रवेश वर्मा काउंटिंग सेंटर पहुंच गए हैं। यहां उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

आतिशी 2700 वोटों से जीतीं

कालकाजी सीट से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पिछड़ गए हैं। 11वें राउंड के बाद AAP उम्मीदवार और मुख्यमंत्री आतिशी 2736 वोटों से आगे हो गई हैं।

नई दिल्ली सीट से केजरीवाल हारे

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए है। बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने यहां से जीत हासिल की है। केजरीवाल को परवेश वर्मा ने 3182 वोटों से  शिकस्त दी है।

दुर्गेश पाठक भी चुनाव हारे

राजेंद्र नगर सीट से AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक भी चुनाव हार गए हैं। वहीं, पटपड़गंज सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार की है। उन्होंने कहा, यह मेरी व्यक्तिगत हार है। मैं लोगों से नहीं जुड़ सका। मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा।

जंगपुरा से सिसोदिया हारे

जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। वे काउंटिंग सेंटर छोड़कर चले गए हैं। हालांकि, आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल भी पीछे चल रहे हैं। AAP नेता मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से हार स्वीकार की है। उन्होंने कहा,  जंगपुरा ने प्यार, मोहब्बत और समान दिया. करीब 600 वोट से पीछे रह गया।

प्रवेश वर्मा 1800 वोटों से आगे

नई दिल्ली सीट पर 10 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के प्रवेश वर्मा 1800 वोटों से आगे चल रहे हैं।

कस्तूरबा नगर में बीजेपी जीती

दिल्ली चुनाव में पहला नतीजा आ गया है। कस्तूरबा नगर सीट से बीजेपी के नीरज बसोया ने जीत दर्ज की है। बीजेपी अब तक 45 सीटों पर आगे है।

जंगपुरा से मनीष सिसोदिया फिर पीछे

जंगपुरा सीट पर सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद मनीष सिसोदिया फिर पीछे हो गए हैं। बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह 240 वोटों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं।

प्रवेश वर्मा 1184 वोटों से आगे

नई दिल्ली सीट पर 9 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के प्रवेश वर्मा 1184 वोटों से आगे चल रहे हैं। रुझानों के बीच बीजेपी ने पोस्टर जारी किया है और लिखा, 'दिल्ली में आ रही है बीजेपी'।अब तक बीजेपी 46 और AAP 24 सीटों पर आगे है। कांग्रेस लगातार तीसरी बार खाता खोलते नहीं दिख रही है।

प्रवेश वर्मा 600 वोटों से आगे

नई दिल्ली सीट पर 8 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के प्रवेश वर्मा 600 वोटों से आगे चल रहे हैं। रुझानों के बीच बीजेपी ने पोस्टर जारी किया है और लिखा, 'दिल्ली में आ रही है बीजेपी'।अब तक बीजेपी 46 और AAP 24 सीटों पर आगे है। कांग्रेस लगातार तीसरी बार खाता खोलते नहीं दिख रही है।

अन्ना हजारे का बयान आया सामने

अन्ना हजारे ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि एक उम्मीदवार का व्यवहार, उनके विचार शुद्ध होने चाहिए। जीवन पर कोई दाग नहीं होना चाहिए। अच्छे गुणों से मतदाताओं का विश्वास बढ़ता है। मैंने उनसे (केजरीवाल) ये सब कहा था लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने शराब पर फोकस किया। वह सत्ताबल से खुश थे।

8वें राउंड के बाद भी पिछड़े केजरीवाल

8वें राउंड की गिनती के बाद अरविंद केजरीवाल 450वोटों से पीछे हो गए हैं। परवेश वर्मा लगातार केजरीवाल से आगे चल रहे हैं।

संदीप दिक्षित ने मानी हार

नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दिक्षित ने हार मान ली है। उन्होंने कहा, "अभी तक ऐसा लगता है कि वे (भाजपा) सरकार बनाएंगे। हमने मुद्दे उठाए लेकिन मुझे लगता है कि लोगों ने सोचा कि हम सरकार नहीं बनाने जा रहे हैं-हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं।"

रमेश बिधूड़ी आगे

कालकाजी से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 2800 वोटों से आगे हैं। सीएम आतिशी लगातार पिछड़ती दिख रहीं हैं।  

क्या बोलीं प्रियंका गांधी?

दिल्ली चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया आई है। प्रियंका ने कहा, मुझे जानकारी नहीं है। मैंने अभी तक चेक (चुनावी रुझान) नहीं किया है।

केजरीवाल 600 वोट से पिछड़े

छठे राउंड के बाद केजरीवाल 300 वोटों से पिछड़ गए हैं। भाजपा प्रत्याशी परवेश वर्मा फिर आगे आ गए हैं।

मोहन बिष्ट 21 हजार मतों से आगे

मुस्तफाबाद सीट से चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट 21286 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं AIMIM के ताहिर हुसैन पीछे हैं।

केजरीवाल 386 वोटों से आगे

नई दिल्ली सीट अभी तक पांच राउंड की गिनती हो गई है। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल 386 वोटों से हैं। कालकाजी सीट पर चार राउंड की गिनती हो गई है। बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 1635 वोटों से आगे हैं।

बीजेपी के चंद्रभान पासवान 14265 वोटों से आगे

द‍ल्‍ली में मतगणना के बीच यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर खेल होता दिख रहा है। समाजवादी पार्टी को यहां झटका लगा है। बीजेपी के चंद्रभान पासवान 14265 वोटों से आगे चल रहे हैं।

CM आतिशी पिछड़ीं, केजरीवाल और सिसोदिया ने बनाई बढ़त

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है। भाजपा 42 सीटों पर और आप करीब 27 सीटों पर आगे चल रही है। आप नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पिछड़ती दिख रही हैं।

राउंड-5 की काउंटिंग में भी अवध ओझा पीछे

पटपड़गंज सीट पर पांच राउंड की काउंटिंग समाप्त होने के बाद भाजपा के रविंद्र सिंह नेगी आगे चल रहे हैं। 11989 मतों के अंतर से अवध ओझा पीछे हैं।

रुझानों में कांटे की टक्कर

रुझानों में बीजेपी और AAP के बीच  कई सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अब तक BJP 39 सीटों पर आगे है। जबकि AAP भी 30 सीटों पर आगे है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है।

20 सीटों पर भाजपा 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

रुझानों के अनुसार, बीजेपी 42 सीटों पर आगे चल रही है। इनमें से 20 सीटें ऐसी हैं जिनपर बीजेपी उम्मीदवार 20 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से आगे हैं।

सुबह 10 बजे तक के रुझान

सुबह 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 43 और आप 26 सीटों पर आगे है। कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है।

मिल्कीपुर में भाजपा 17हजार वोट से आगे

मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है। भाजपा 17 हजार वोट से आगे चल रही है। चंद्रभानु पासवान लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।

ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज पीछे

ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज अब पीछे चल रहे हैं। काउंटिंग की शुरुआत में वे बढ़त बनाए हुए थे।

केजरीवाल ने बढ़त बनाई

नई दिल्ली सीट पर मुकाबले में अरविंद केजरीवाल ने वापसी की है। वे पहली बार आगे हैं। 254 वोटों से बढ़त बनाई है. अब तक बीजेपी 46 और AAP 23 सीटों पर आगे है।

भाजपा को 52 फीसदी वोट शेयर

चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा को 52 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी को 40 फीसदी वोट मिले हैं। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है।

बीजेपी 24 सीट पर आगे

EC के अनुसार, बीजेपी 24 सीटों पर आगे चल रही हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी की 6 पर बढ़त है।

मुस्तफाबाद में बीजेपी आगे

मुस्तफाबाद में बीजेपी को अब तक 7747 वोट मिले। जबकि AAP को 2047 और कांग्रेस को 202 वोट मिल चुके हैं। कालकाजी से कांग्रेस की अलका लांबा और AAP की आतिशी लगातार पीछे हैं।

ओखला में बीजेपी आगे

ओखला सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी 1400 वोटों से आगे हैं। जनकपुरी से बीजेपी के आशीष सूद आगे हैं।

मनीष सिसोदिया आगे निकले

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा सीट पर बढ़त बना ली हैष अभी तक इस सीट पर भाजपा आगे चल रही थी।

चुनाव आयोग के रुझानों में BJPआगे

EC के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने तीन सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। संगम विहार, विश्वास नगर और शाहदरा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। अब तक गिने गए 52 परसेंट वोट बीजेपी को मिले हैं।

केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी पीछे

नई दिल्ली सीट से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और कालकाजी से आतिशी लगातार पीछे हैं। दिल्ली कैंट से बीजेपी के भुवन तंवर आगे हैं। लक्ष्मीनगर से बीजेपी के अभय कुमार वर्मा आगे हैं। आदर्श नगर से AAP के मुकेश गोयल आगे हैं। वजीरपुर सीट से AAP के राजेश गुप्ता आगे हैं।

कैलाश गहलोत और कपिल मिश्रा आगे

जनकपुरी से AAP उम्मीदवार प्रवीण कुमार आगे हैं। करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा आगे हैं। किराड़ी से AAP के अनिल झा आगे हैं। नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा लगातार आगे चल रहे हैं। चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन आगे चल रहे हैं। दिल्ली कैंट से बीजेपी के भुवन तंवर आगे चल रहे हैं। सीलमपुर से AAP के जुबैर अहमद आगे चल रहे हैं। तिलक नगर से AAP से जरनैल सिंह आगे हैं। बिजवासन से कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं।

रुझानों में बीजेपी बहुमत के पार

रुझानों में दिल्ली की सत्ता पलटती दिख रही है। बीजेपी बहुमत के पार हो गई है। बीजेपी ने 38 सीटों पर बढ़त बना ली है। AAP ने 25 सीटों पर बढ़त बनाई है। कांग्रेस एक सीट पर आगे है।

चिराग पासवान के उम्मीदवार पिछड़े

तिमारपुर सुरेंद्र पाल आप आगे हैं। विश्वासनगर बीजेपी ओमप्रकाश शर्मा आगे हैं। मालवीयनगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय आगे हैं। बाबरपुर से गोपाल राय आगे हैं। चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन आगे हैं। देवली से एलजेपी (रामविलास) के उम्मीदवार दीपक तंवर पीछे चल रहे हैं।

ओखला सीट पर आगे चल रही BJP

ओखला सीट पर पोस्टल वैलेट वोटों की गिनती हो रही है। जिसमें भाजपा के मनीष चौधरी 70 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं अमानतुल्ला पीछे चल रहे हैं। शाहदरा सीट पर बीजेपी के संजय गोयल 506 वोटों से आगे हैं। सदर बाजार से बीजेपी के मनोज जिंदल और बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा आगे हैं। बुराड़ी से AAP के संजय झा आगे हैं।

किस नेता को बढ़त?

ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं। ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे हैं। सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत आगे हैं। करावल नगर से कपिल मिश्रा आगे हैं। मोतीनगर से बीजेपी के हरीश खुराना आगे हैं। राजौरी गार्डन ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने बढ़त बनाई।

किसने बनाई शुरुआती बढ़त

शुरुआती रुझान में बीजेपी 17 सीटों पर आगे है। AAP ने 13 सीटों पर बढ़त बनाई है। एक सीट पर कांग्रेस आगे है।

AAP के बड़े नेता पीछे

वोट काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में कालकाजी सीट से AAP की आतिशी पीछे चल रही हैं। वहीं, जंगपुरा सीट से आप के मनीष सिसोदिया भी पीछे चल रहे हैं। साथ ही अरविंद केजरीवाल भी नई दिल्ली सीट से पीछे चल रहे हैं।

बीजेपी 5 सीटों पर आगे

दिल्ली चुनाव का पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है। बीजेपी ने 5 सीटों पर बढ़त बना ली है। एक सीट पर AAP आगे देखी जा रही है। दिल्ली में सभी 70 सीटों पर मतगणना चल रही है।

रुझानों में भाजपा-AAP के बीच टक्कर

पोस्टल बैलेट की गिनती शुरु हो गई है। पोस्टल बैलेट की गिनती में AAP-BJPमें कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। बता दें, 9 बजे के बाद EVMके जरिए डाले गए वोटों की गणना होगी।

दिल्ली में सभी 70 सीटों पर मतगणना शुरु

दिल्ली के सभी 70 सीटों पर मतदान शुरु हो गया है। कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। करीब आधे घंटे बाद ही पहला रुझान सामने आ जाएगा।

इन प्रमुख प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इन प्रमुख प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

  • अरविंद केजरीवाल
  • प्रवेश वर्मा
  • संदीप दीक्षित
  • मनीष सिसोदिया
  • आतिशी
  • रमेश विधूड़ी
  • विजेंद्र गुप्ता
  • देवेंद्र यादव
  • गोपाल राय

699 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

अब से करीब आधे घंटे बाद पहला रुझान सामने आ जाएगा। दिल्ली के सभी 70 सीटों पर कुल 699 प्रत्याशी अपना किस्मत आंजमा रहे हैं। दिल्ली में करीब 60%मतदान दर्ज किया गया, जो साल 2020 चुनाव से कम है।

अलका लांबा का बयान आया सामने

कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, मैंने अपना चुनाव अभियान कालका जी के दर्शन के साथ शुरू किया। हमने जनता के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा है। अब दिल्ली की जनता जो भी तय करेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

संयुक्त CP संजय कुमार जैन ने कहा, "आज मतगणना है, कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। हमने हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हर मतगणना केंद्र पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 2 कंपनियां, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं। हमने ट्रैफिक के भी कड़े इंतजाम किए हैं। 4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हम ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सकें।

"नतीजों से पहले सौरभ भारद्वाज ने की पूजा

ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आज चुनाव नतीजों से पहले मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।  पूजा के बाद उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को हटाने के लिए तमाम शक्तियों का प्रयोग किया गया, चाहे वह इनकम टैक्स हो, ED, CBI, चुनाव आयोग हो, आम आदमी पार्टी को हराने के लिए सारी शक्तियों का इस्तेमाल किया गया लेकिन जनता का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी की सरकार के साथ है। मुझे विश्वास है कि उनकी(भाजपा) तमाम कोशिशों के बावजूद जनता चौथी बार अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। हमारा कांग्रेस के साथ न तो कोई गठबंधन होगा और न ही हमें इसकी जरूरत है। आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता की ताकत से अपनी सरकार बनाने जा रही है।

भाजपा नेता हरीश खुराना ने किया बड़ा दावा

मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना ने कहा, "लोगों का प्यार और लोगों की प्रतिक्रिया से साफ पता चलता है कि भाजपा का परचम सिर्फ मोती नगर में ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में लहराने वाला है। हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा दिल्ली में 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है।

Leave a comment