Delhi Election Result 2025:नतीजों से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपनी हार मान ली है। कांग्रेस नेता ने अपनी हार मानते हुए एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा दिल्ली की जनता जिसे भी चुनेगी, कांग्रेस उनके साथ मिलकर काम करेगी।
नतीजों से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने जिस पार्टी को चुना है उन्हें अपने किए गए सारे वादे निभाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्रदूषण से राहत चाहिए, महिलाओं की सुरक्षा चाहिए, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव चाहिए। मुझे यह पता है कि जो भी सरकार आएगी तो कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के सारे नेता उनके साथ एकजुट होकर काम करेंगे।
'खरीद फरोख्त नहीं होना चाहिए'
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण सबसे बड़ा मुद्दा है, उस पर ध्यान देना चाहिए। अब जो ये लड़ाई कर रहे हैं कि किसको खरीदना है, सरकार बनाने के लिए क्या-क्या करना है। ये नहीं होना चाहिए। लोगों ने वोट डाला है उसकी अहमियत है। जो भी पार्टी आए, वह लोगों के हित में काम करें। दिल्ली हमारी राष्ट्रीय राजधानी है. पूरी दुनिया दिल्ली को देखती है। नई पीढ़ी प्रदुषण से, इंफ्रास्ट्रक्चर से, महिलाओं की असुरक्षा से, इन सब से परेशान है. यह सब अगर ठीक हो जाता है तो युवा दिल्ली छोड़कर नहीं जाए।
Leave a comment