Delhi Election:"हिरणी जैसे घूम रही हैं आतिशी" रमेश बिधूड़ी ने फिर से लांघी सीमा

Delhi Election:

Ramesh Vidhuri Contoversial Remark: एक तरफ दिल्ली चुनावी में सियासी बयानबाजी जारी है, तो दूसरी तरफ नेताओं के अपमान जनक बयान लगातार आ रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने एक बार सीमा लांघ दी है। उन्होंने दिल्ली सीएम आतिशी पर फिर अभद्र टिप्पणी की है। जिसके बाद हंगामा होना तय है।

दरअसल कालकाजी सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सीएम आतिशी की तुलना हिरणी से कर दी। उन्होंने कहा कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरणी की तरह घूम रही है। अब उनके बयान की आलोचना होने लगी है।

दिल्ली की जनता परेशानः रमेश बिधूड़ी

रमेश बिधूड़ी ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि यहां मुद्दे सड़क संपर्क, पानी, सीवरेज के हैं। गोविदपुरी और कालकाजी के लोग पिछले चार सालों जिन आप-दा से परेशान हैं। हम उन मुद्दों को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हम चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं ताकि लोग अपने अधिकारों का लाभ ले सकें। दिल्ली को आप-दा मुक्त करके रहेंगे।  

कालकाजी सीट से किया नामांकन  

आपको बता दें कि कालकाजी विधानसभा से रमेश बिधूड़ी ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।  नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यहां कोई टक्कर नहीं है। यहां बहुत बड़ी सत्ता विरोधी लहर आ गई है। लोगों ने आतिशी को विदाई दे दी है। उनके नामांकन के समय कालकाजी से 50 लोग नही थे। हम राजनीति में लोगों की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं आए।

Leave a comment