Delhi Election: 27 साल बाद दिल्ली में BJP की वापसी के संकेत! ये तीन भाजपा नेता मुख्यमंत्री के रेस में सबसे आगे

Delhi Election: 27 साल बाद दिल्ली में BJP की वापसी के संकेत! ये तीन भाजपा नेता मुख्यमंत्री के रेस में सबसे आगे

BJP CM Face In Delhi:  दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि ये अभी शुरुआती रुझान हैं। मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे रुझान भी बदलते जाएंगे। ताजा रुझानों की मानें तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लग रहा है।

मुख्यमंत्री बनने की रेस में ये नेता सबसे आगे

दिल्ली में अगर भाजपा विधानसभा चुनाव जीत जाती है तो मुख्यमंत्री बनने की रेस में तीन नेताओं के नाम सबसे आगे हैं। नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा लगातार आगे चल रहे हैं। अगर वे चुनाव जीत जाते हैं तो बीजेपी उनके नाम पर भी विचार कर सकती है। प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा भी दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। प्रवेश वर्मा दिल्ली से सांसद भी रह चुके हैं।

दिल्ली में अगर बीजेपी चुनाव जीत जाती है तो दुष्यंत कुमार गौतम को बीजेपी मुख्यमंत्री बना सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि वह दलित समाज से आते हैं और पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं। बीजेपी आलाकमान भी उन पर भरोसा करता है। वह बीजेपी के नेशनल जरनल सेक्रेटरी भी हैं। दुष्यंत आम तौर शांत स्वभाव के माने जाते हैं। दुष्यंत कुमार गौतम को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी दलित समाज को बड़ा संदेश दे सकती है। दुष्यंत करोल बाग से चुनाव लड़ रहे हैं।

सीनियर बीजेपी नेता विजेंदर गुप्ता भी मुख्यमंत्री बनने की रेस में आगे हैं। वह दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं और अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोलते रहे हैं। जब बीजेपी में बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी पूरा नहीं पाई तो वह केजरीवाल की आंधी में भी अपनी सीट जीतने में कामयाब रहे हैं। रोहिणी से वह आज भी लगातार आगे चल रहे हैं।  

Leave a comment