दिल्ली में भूकंप से इन इलाकों में देखने को मिल सकती है त्रासदी, लोगों पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा

दिल्ली में भूकंप से इन इलाकों में देखने को मिल सकती है त्रासदी, लोगों पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा

भूकंप में इन दिनों कई जगहों पर त्रासदी मचाई है। जहां एक तरफ अफगानिस्तान में 6.8 की तीव्रता से भूकंप को महसूस किया गया। दूसरी तरफ मंगलवार की देर रात दिल्ली एनसीआर में भी 6.6 की तीव्रता से भूकंप ने दस्तक दिया था। इसके अलावा पाकिस्तान में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। यहां भूकंप के कारण लगभग 11 लोगों की जान जा चुकी है। इसी के साथ अफगानिस्तान में भूकंप के कारण 44 लोग घायल हो गए हैं।

दिल्ली में भूकंप तबाही मचा सकता है।

वहीं दिल्ली की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली तीन सक्रिय भूकंपीय रेखाओं के पास सोहना, मथुरा और दिल्ली-मुरादाबाद स्थित है। इसको लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि गुरुग्राम दिल्ली-एनसीआर सबसे जोखिम भरा इलाका है, क्योंकि ये सात फॉल्ट लाइन पर बना है। अगर ये सक्रिय हो जाते हैं, तो उच्च तीव्रता का भूकंप आ सकता है और वो तबाही मचा सकता है।इसके साथ ही अगर हिमायल पर 5 या उससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप आता है तो इससे पहली लहर मात्र 5 से 10 मिनट में दिल्ली की धरती को डामा-डोल कर सकती है। वहीं अगर भूकंप की गहराई ज्यादा हुई तो दिल्ली मे भी अफगानिस्तान जैसे हालात पैदा हो सकते है।

बता दें की भूकंप से पाकिस्तान में लाहौर, इस्लामाबाद, सागर, झेलम, शेखुपुरा, स्वात, नौशेरा, मुल्तान, संज्ञा और अन्य जगहों पर भूकंप के झटके आए हैं। इसके साथ है भारत के अलावा कई और देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिनमें भारत ,अफगानिस्तान, तजाकिस्तान ,उज़्बेकिस्तान और चीन शामिल है।साल 2019 में असम और अरुणाचल प्रदेश में आए भूकंप की भविष्यवाणी भी फ्रैंक हूगरबीट्स ने पहले ही आगाह करते हुए इस भूकंप के बारे में लोगों को आगाह किया था।

Leave a comment