Delhi: दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी,चोरी करने वाले गिरोह पर शिकंजा

Delhi: दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी,चोरी करने वाले गिरोह पर शिकंजा

नई दिल्ली:  दिल्ली पुलिस के हाथ आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चोरी करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसा है. दिल्ली के विकास पुरी इलाके में पुलिस ने संग्धित साइकिल का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से दो जिंदा कारतूस के साथ एक देशी पिस्तौल भी बरामद की.

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी चैन स्नैचिंग करने लिए विकास पुरी आए थे. आरोपी ने पूछताछ के दौरान  बताया कि वह अपने छोटे भाई की जमानत के पैसे के लिए चैन स्नैचिंग करने आया था. आरोपी के छोटे भाई अक्षय पर 36 से अधिक डकैती और छीनने के मामलों में शामिल रहा है और न्यायिक हिरासत में चल रहा है.

इसके साथ ही पुलिस ने राजौरी गार्डन के इलाके में वाहन चैकिंग के दौरान एक स्कूटी पर दो संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा लिया है. स्कूटी चोरी की थी, जिसे कीर्ति नगर से चुराया गया था. पुलिस ने दोनों आरोपी के कब्जे से कुल 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे. आरोपियों की पहचान रिंकू और विकास के रूप में हुई है. वहीं दोनों की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है. ये दोनों दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके के रहने वाले है.

Leave a comment