DELHI CRIME: छीना झपटी और चोरी करने वालों गिरोह पर दिल्ली पुलिस का शिंकजा

DELHI CRIME: छीना झपटी और चोरी करने वालों गिरोह पर दिल्ली पुलिस का शिंकजा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन में खोलते ही अपराधिक वारदातों की संख्या काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. दिल्ली में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में चोरी, डकैती, छीना-झपटी, तस्करी यहा तक की साइबर क्राइम तक की घटनाएं सामने आ रही है. दिल्ली में लगातार अपराधिक मामले बढ़ोतरी हो रही है. इस पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में छापमारे कर कई शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस ने रघुबीर नगर में कुछ दिनों पहले चोरी के मामलों तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुछताछ के दौरान मास्टरमाइंड आरोपी की पहचान उजागर की गई है. जिसके पुलिस ने उसकी तालाश शुरू कर दी है.  पुलिस ने आरोपी को एसबीआई बैंक, बी ब्लॉक रघुबीर नगर के पास एक स्कूटी पर देखा, पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उस पकड़ लिया. उसका नाम कपिल है. वह पहाड़गंज का रहने वाला है और रघुबीर नगर में केवल छीनाझपटी और चोरी के लिए आता था

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने हरि नगर इलाके से एक सक्रिय चोर को गिरफ्तार किया है. जिसका  दिनेश उर्फ कल्लू उर्फ लल्लू सहानी बताया गया. पुलिस ने आरोपी के पास तीन चोरी के मोबाइल भी बरामद किया है. आरोपी को गिरफ्तार आगे की जांच चल रही है.

Leave a comment