Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में स्नैचिंग और चोरी करने वाले गिरोह के 4 आरोपी

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में स्नैचिंग और चोरी करने वाले गिरोह के 4 आरोपी

नई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली में अनलॉक होते ही चोरी की वारदात बढ़ने लगी है. दिल्ली में चोरी, डकैती, छीना-झपटी, तस्करी यहा तक की साइबर क्राइम तक की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इस पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में छापमारे कर कई शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. राजौरी गार्डन की टीम ने दो सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 25 जून को गश्त के दौरान पुलिस टीम की मोटरसाइकिल पर सवार 02 लोगों को पकड़ा लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों की तलाशी ली है. उनके पास से 09 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए है. दोनों आरोपी की पहचान आकाश उर्फ ​​आशु और राजकुमार के रूप में हुई. आगे की जांच जारी है. दोनों आरोपी पहाड़गंज के रहने वाले है.

वहीं दूसरी तरफ एएसआई ओम प्रकाश को पश्चिमी जिले के क्षेत्र में सक्रिय एक स्नैचर के बारे में जानकारी मिली. इस सूचना पर निरीक्षक की कड़ी निगरानी में एक टीम गठित की गई. पुलिस की टीम ने शाम छह बजकर 20 मिनट पर दो व्यक्तियों तेजिंदर उर्फ ​​बॉबी और जसविंदर सिंह उर्फ ​​रोमी सिंह को उस समय पकड़ा गया जब वे काले रंग की मोटर साइकिल पर आ रहे थे.  दोनों आरोपियों की तलाशी परएक सोने की चेन और 06 छीने और चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए. दोनों आरोपियों के पास स्नैचिंग/चोरी और एमवी चोरी के कुल 08 मामलों का पता लगाया गया है. आगे की जांच जारी है.

 

Leave a comment