Delhi Coronavirus News: दिल्ली में कोरोना का तांडव जारी, पिछले 24 घंटों में इतने लोगों ने गवाईं अपनी जान

Delhi Coronavirus News: दिल्ली में कोरोना का तांडव जारी, पिछले 24 घंटों में इतने लोगों ने गवाईं अपनी जान

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना का तांडव लगातार जारी है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामलों में हर रोज तेजी आ रही है. इसके साथ ही यहां मौत के आंकड़ों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. दिल्ली में  पिछले 24 घंटे में 6224 नए मामले सामने आए हैं और 109 लोग कोरोना की वजह से मौत की शिकार हो चुके हैं. 

दिल्ली में हर रोज 100 से ज्यादा मौत के आंकड़े देखने को मिल रहा है. इसी के साथ अब तक दिल्ली में कुल 5,40,541 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से कुल 4,93,419 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल दिल्ली में 38,501 एक्टिव केस है. 
 
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले और मौत के आंकड़ों ने सरकार को चिंता में ड़ाल दिया है. बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार काफी अलर्ट हो चुकी है. केजरीवाल सरकार ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए कई नए गाइडलाइन्स जारी कर चुकी है. वहीं दूसरी ओर जनता का आंखें कोरोना वैक्सीन की खबरों पर टिकी हुई है. लोग बेसब्री से कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं. 
 
 
 
 

Leave a comment