Delhi: सीएम केजरीवाल ने LG से की गुजारिश, 'दिल्ली के बच्चों से इतनी नफरत क्यों?'

Delhi: सीएम केजरीवाल ने LG से की गुजारिश, 'दिल्ली के बच्चों से इतनी नफरत क्यों?'

Delhi News : पंजाब जिले के सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपल्स सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही सीएम मान ने बधाई दी। साथ ही यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।  इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन सभी प्रिंसिपल्स को बधाई दी।

दिल्ली के सीएम ने ट्वीट करके कहा कि पंजाब के 36 प्रिंसिपल का पहला बैच आज ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर रवाना हो गया है। ये पंजाब के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए है। उन्होंने कहा कि LG साहिब से मेरी गुज़ारिश है, दिल्ली के टीचर्स को भी ट्रेनिंग के लिए फ़िनलैंड जाने दीजिए। दिल्ली के टीचर्स और बच्चों से आप इतनी नफ़रत क्यों करते हैं?

इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सबसे लड़ती क्यों है? जजों से, SC से, राज्य सरकारों से, किसानों से, व्यापारियों से? उन्होंने कहा कि सबसे लड़ने से देश की तरक़्क़ी नहीं होगी। आप अपना काम करो, दूसरों को अपना काम करने दो। सबके काम में दखल मत दो।

आपको बता दें कि इन 36 प्रिंसिपल्स की ट्रेनिंग 6 फरवरी से 10 फरवरी तक सिंगापुर में होगी। 5 दिन की ट्रेनिंग (Punjab Teachers training) होगी। पंजाब की सरकार (Punjab Government) ने शिक्षा का स्तर उठाने के लिए यह कदम उठाया है।

Leave a comment