आज से बदलेगी दिल्ली की सूरत! नई EV Policy 2.0 लाने जा रही सरकार, जानें इसमें क्या है खास

New EV Policy of Delhi: दिल्ली में मंगलवार, 15 अप्रैल को दिल्ली सरकार नई EV पॉलिसी 2.0 ला सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस संबंध में बड़ा ऐलान कर सकती हैं। दरअसल, दिल्ली में मंगलवार को कैबिनेट की अहम बैठक होनी है और इस बैठक में बाकी मुद्दों के साथ ही नई ईवी पॉलिसी पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस पॉलिसी के बाद कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि नई EV पॉलिसी 2.0 के अंतर्गत दिल्ली में 15 अगस्त 2026 के बाद से पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाले टू-व्हीलर्स की बिक्री बंद हो सकती है। वहीं 15 अगस्त 2025 से दिल्ली में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाले थ्री-व्हीलर का भी नया रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा और दस साल पुराने CNG ऑटो को इलेक्ट्रिक में बदलना जरूरी किया जाएगा। अहम ये है कि राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार इस योजना पर विचार कर रही है।
तीसरी कार होगी इलेक्ट्रिक
मिली जानकारी के मुताबिक, अगर दिल्ली में किसी व्यक्ति के पास दो पेट्रोल या डीजल कार हैं तो EV पॉलिसी 2.0 के तहत उसे तीसरी कार इलेक्ट्रिक ही लेनी होगी। दिसंबर 2027 तक दिल्ली नगर निगम, NDMC और जल बोर्ड के सभी वाहनों को भी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक किया जाएगा। इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदने वाले ड्राइवरों को 10,000 से 45,000 तक की सब्सिडी मुहैया की जाएगी।
महिलाएं अगर नई ईवी पॉलिसी 2.0 के तहत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदती हैं तो दिल्ली सरकार उन्हें 36,000 रुपये तक की सब्सिडी दे सकती है। नई ईवी पॉलिसी 2.0 के तहत पहले चरण में 10 हज़ार महिलाओं को ये सब्सिडी मिलेगी और उसके बाद साल 2030 तक टू-व्हीलर्स खरीद पर 30,000 रुपए की सब्सिडी का लाभ उठाया जा सकेगा। इस कड़ी में दिल्ली में 13200 पब्लिक चार्जिंग प्वाइंट लगाएं जाएंगे।
Leave a comment