Delhi: दिल्ली के कंस्ट्रक्शन मजदूर के लिए बड़ी खबर, महिला वर्कर के मां बनने पर मुआवजे का ऐलान

Delhi: दिल्ली के कंस्ट्रक्शन मजदूर के लिए बड़ी खबर, महिला वर्कर के मां बनने पर मुआवजे का ऐलान

दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन वर्कर्स का फिर रजिस्ट्रेशन शुरूहो गया है.  डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ऐलानकिया है कि दिल्ली सरकार ने कंस्ट्रक्शन मज़दूरों के लिए कई वेलफेयर स्कीम बनाई हुई है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी दिक्कत है कि उन्हें इन्फॉर्मेशन नहीं है कि इन स्कीम का फायदा कैसे मिलेगा?

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 10 लाख कंस्ट्रक्शन मजदूर है,  2 लाख 12 हज़ार रजिस्टर्ड नेटवर्क में है.कंस्ट्रक्शन मज़दूरों को रजिस्ट्रेशन डोमेन में लाने के लिए 262 लेबर चौक पर अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा. दिल्ली में 45 साइट्स पर रेजिस्ट्रेशन कैंपेन सुबह 9 से लेकर 5 बजे तक 1 महीने तक चलाया जाएगा. कंस्ट्रक्शन से जुड़ा कोई भी वर्कर अपना रेजिस्ट्रेशन करवा सकता है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन मजदूर को दिल्ली सरकार से कई फायदे मिलते है. महिला वर्कर को मां बनने पर ₹30,000, अगर वर्कर 60 साल का हो जाता है तो हर महीने 3000 पेंशन और किसी वर्कर की वर्किंग साइट्स पर मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख की सहायता दी जाती है.

इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार निर्माण श्रमिकों के लिए बड़े पैमाने पर पंजीकरण अभियान शुरू कर रही है ताकि दिल्ली के श्रमिक शिक्षा, पेंशन, मातृत्व, विवाह आदि से संबंधित दिल्ली सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें है. इसी माह सरकार ने करीब 488 श्रमिकों को अलग अलग मदों में 3.18 करोड़ का भुगतान किया है.

Leave a comment