Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितोयं में मौत हो गई। घर से दुर्गध आने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सोमवार को एक घर से दुर्गंध आने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर तीनों के शव बरामद किए गए। शवों की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौतें 4-5दिन पहले हुई होंगी।मृतकों की पहचान 42वर्षीय मां पूजा और उनकी दो बेटियां, 18वर्षीय और 8वर्षीय के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, जिसका संभावित कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है।
कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला- पुलिस
डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को मोलरबंद क्षेत्र के गली नंबर 16स्थित मकान नंबर 43से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर पुलिस को तीनों के शव मिले, जिनके मुंह से झाग निकल रहा था और शवों में सड़न शुरू हो चुकी थी। कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन प्राथमिक जांच में आर्थिक तंगी को आत्महत्या का संभावित कारण माना जा रहा है, क्योंकि परिवार पिछले दो महीनों से मकान का किराया नहीं चुका पाया था।
पुलिस फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी हुई है आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
Leave a comment