भाजपा ने आज संकल्प पत्र-2 पर केजरीवाल का पलटवार, लगाए कई गंभीर आरोप

भाजपा ने आज संकल्प पत्र-2 पर केजरीवाल का पलटवार, लगाए कई गंभीर आरोप

Delhi Assembly Elections 2025:  भाजपा ने आज संकल्प पत्र-2 में कई बड़े ऐलान किए है। इस पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किए है। उन्होंने कहा, "दिल्ली में हमने शिक्षा मुफ्त कर दी है। 18 लाख बच्चों के लिए शानदार शिक्षा का इंतजाम किया। अगर ये(BJP) लोग आ गए तो मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज के संकल्प में ये लिख रहे हैं कि दिल्ली के स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा को बंद कर देंगे। इसमें लिखा है सरकारी संस्थाओं में दिल्ली के जरूरत मंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। स्कूलों में सभी को मुफ्त शिक्षा मिल रही है। इसका मतलब ये सबकी मुफ्त शिक्षा बंद करके जरूरतमंदो को देंगे मतलब लोग अब नेताओं के घर के चक्कर काटेंगे कि मेरा करा दो।

रामायण पर केजरीवाल ने दी सफाई

रामायण को लेकर अपनी टिप्पणी पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "कल मैंने कहा था कि रावण सोने का हिरण बनकर आया था और माता सीता उस हिरण को चाहती थीं। वे कह रहे हैं कि रावण हिरण बनकर नहीं आया था, बल्कि राक्षस मारीच आया था। पूरी भाजपा मेरे घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है और पूछ रही है कि मैंने रावण का अपमान क्यों किया। वे रावण से बहुत प्यार करते हैं। वे राक्षसी स्वभाव के हैं। मैं दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों और गरीब तबके के लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि अगर वे सत्ता में आए तो ये लोग आपको राक्षसों की तरह निगल जाएंगे।

Leave a comment