दिल्ली विधानसभा चुनाव- 11 ऐसे उम्मीदवार जो 27 साल पहले भी MLA थे

दिल्ली विधानसभा चुनाव- 11 ऐसे उम्मीदवार जो 27 साल पहले भी MLA  थे

राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है ।

यू तो हर चुनाव एक दूसरे से अलग होता है लेकिन इस बार के दिल्ली चुनाव में आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो पिछले 27 सालों में भी नही बदला। इस बार दिल्ली के चुनाव में 11 ऐसे उम्मीदवार भी है जो 27 साल पहले दिल्ली की पहली विधानसभा में भी विधायक थे। हांलाकि कुछ ने पार्टी तो कुछ ने सीट बदल ली है।

दिल्ली विधानसभा में स्पीकर और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम निवास गोयल दिल्ली की शाहदरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। गोयल 1993 में जब दिल्ली में पहली बार चुनाव हुए थे उस वक़्त भी विधायक बने थे। हांलाकि तब वो भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे और आज वो आम आदमी पार्टी में हैं। राम निवास गोयल का मानना है कि उस वक़्त में और आज में राजनीति में ज़्यादा बदलाव भले हो न आया हो लेकिन चुनाव में प्रचार के तरीके अब पूरी तरह बदल गए है। गोयल पिछली बार भी इसी इलाके से जीत कर विधायक बने थे इसीलिए इस बार अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच हैं।

राम निवास गोयल की ही तरह दिल्ली की कृष्णा नगर से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर ए के वालिया का नाम भी उन लोगों मे शुमार है जो तीन दशकों के बाद भी दिल्ली की राजनीति में अपने हाथ आजमा रहे है। हांलाकि वालिया ने तब से लेकर आज तक पार्टी नहीं बदली, हां उनकी सीट ज़रूर बदलती रही। पिछली बार वालिया जहां लक्ष्मी नगर से चुनाव लड़े थे तो इस बार वह कृष्णा नगर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हांलाकि उनको लगता है की जनता अनुभव को तरजीह देगी।

 

Leave a comment