Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे चल रही है। बीजेपी 48सीटों पर आगे चल रही है। तो वहीं, आम आदमी पार्टी 21सीटों पर बढ़त बनाए हुई है। लेकिन सबकी नजरें मुस्लिम विधानसभा सीटों के नतीजों पर अटकी हुई है। दिल्ली में 11विधानसभा सीटें मुस्लिम बाहुल्य के लिए हैं। तो आइए जानते है इन 11सीटों में से किस सीट पर कौन आगे है और कौन पीछे चल रहा है?
ताजा रुझानों की मानें तो 11मुस्लिम बाहुल्य सीटों में से 8सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है। वहीं बाकी तीनों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर रखा है।
बाबरपुर सीट से कौन आगे?
ताजा रुझानों के अनुसार, बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीटवार गोपाल राय आगे चल रहे हैं। इस सीट पर दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार अनिल कुमार वशिष्ठ है। तो वहीं, तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद इशराक खान बने हुए हैं।
बल्लीमारान
शुरुआती रुझानों में बल्लीमारान सीट से आम आदमी पार्टी सबसे आगे चल रही है। पार्टी उम्मीदवार इमरान हुसैन बीजेपी प्रत्याशी कमल बागड़ी पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, कांग्रेस के हारून यूसुफ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
गांधीनगर
गांधीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के अरविंदर सिंह लवली बढ़त बनाए हुए है। दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नवीन चौधरी बने हुए है। कांग्रेस के कमल अरोड़ा (डब्बू) तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
चांदनी चौक सीट से कौन आगे?
ताजा रुझानों की मानें तो चांदनी चौक विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पुनरदीप सिंह आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के मुदित अग्रवाल दूसरे नंबर पर बने हुए है। तो वहीं, इस सीट पर बीजेपी के सतीश जैन तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
किराड़ी विधानसभा सीट
किराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनिल झा आगे चल रहे हैं। इस सीट पर AAP बीजेपी के बजरंग शुक्ला पर बढ़त बनाए हुई हैं। वहीं, कांग्रेस के राजेश कुमार गुप्ता तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
करावल नगर विधानसभा सीट
मुस्लिम बाहुल्य इलाका करावल नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी आम आदमी पार्टी से आगे चल रही है। बीजेपी के कपिल मिश्रा AAP के मनोज कुमार त्यागी पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर पीके मिश्रा तीसरे नंबर पर हैं।
मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बजा AAP का ढंका
इसके अलावा मटिया महल विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल आगे चल रहे हैं। सीलमपुर सीट से भी आम आदमी पार्टी के चौधरी जुबैर अहमद आगे चल रहे हैं। इसी के साथ सीमापुरी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के वीर सिंह धींगान आगे चल रहे हैं।
बीजेपी के खाते में कितनी सीट?
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट आगे चल रहे हैं। आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान दूसरे नंबर पर है। कांग्रेस के अली मेहदी तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। इसके अलावा ओखला विधानसभा सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी बढ़त बनाए हुए हैं।
Leave a comment